पुदीना करेगा चेहरे से जुड़ी समस्याओं का निवारण, जानें तरीका

By: Ankur Wed, 20 May 2020 6:20:19

पुदीना करेगा चेहरे से जुड़ी समस्याओं का निवारण, जानें तरीका

गर्मियों के इस मौसम में शरीर को ऐसे आहार की जरूरत पड़ती हैं जिनकी तासीर ठंडक प्रदान करें। इसलिए गर्मियों के दिनों में पुदीने का बहुत इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन क्या अप जानते हैं कि यह पुदीना आपकी त्वचा को भी खूबसूरत बनाने में मददगार साबित होता हैं और चहरे से जुड़ी समस्याओं का आसानी से निवारण कर देता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि नेचूरल ब्यूटी प्रॉडक्ट के रूप में आप पुदीने का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

टोनर का भी काम करता है पुदीना

इसके लिए पुदीने की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर इसे छानकर पानी को ठंडा कर लें। आप पुदीने के इस पानी का इस्तेमाल स्किन टोनर के तौर पर कर सकती हैं। इसे स्प्रे बॉटल में भर लें और चेहरे पर स्प्रे करें और फिर देखें कैसे आपका चेहरे फिर से रिफ्रेश और ग्लोइंग हो जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,beauty by mint leaves,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, पुदीने से सुंदरता, त्वचा की देखभाल

चेहरे पर एजिंग का असर दिखेगा कम

पुदीने का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को सही पोषक तत्व देते हैं, जिससे आपकी स्किन पर झुर्रियां और बारीक रेखाएं दिखना कम हो जाती हैं और चेहरे पर एजिंग यानी उम्र के निशान नहीं दिखते। पुदीना ऐंटिऑक्सिडेंट्स का भी बेहतरीन सोर्स है, जो फ्री रैडिकल डैमेज को कंट्रोल कर स्किन को जवां बनाए रखता है।

मुहांसे करे दूर

पुदीने की कुछ पत्तियों को अच्छे से क्रश कर लें और फिर उसमें गुलाब जल मिलाएं। इसमें थोड़ा सा बेसन डालकर पेस्ट बनाएं और इस फेस पैक को चेहरे पर करीब 30 मिनट तक लगाए रखें। फिर पानी से धो लें। पुदीने के इस फेस पैक की मदद से स्किन को ऑइल फ्री रखने में मदद मिलेगी। वहीं इसके इस्तेमाल से मुहांसे की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,beauty by mint leaves,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, पुदीने से सुंदरता, त्वचा की देखभाल

स्किन की ड्राइनेस होगी दूर

पुदीने की पत्तियों को ब्लेंडर में पीसें और उनका जूस निकाल लें। इस जूस को चेहरे पर लगाएं और फिर देखें कि चेहरा कैसे मॉइश्चराइज हो जाता है।

स्किन को एक्सफोलिएट करेगा पुदीना

इसके लिए पुदीने की पत्तियों का जूस निकाल लें औऱ फिर इसमें 1 चम्मच ओटमील मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 10-15 मिनट के लिए सूखने दें। 15 मिनट बाद स्किन पर स्क्रब करें और चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे और अंदर से निखर जाएगी आपकी स्किन।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com