पुरुष इस तरह रखे अपनी त्वचा का ख्याल तो मर मिटेंगी लड़कियां

By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Jan 2020 5:29:54

पुरुष इस तरह रखे अपनी त्वचा का ख्याल तो मर मिटेंगी लड़कियां

अक्सर लोगों को यह गलतफहमी होती है कि सिर्फ महिलाओं को ही अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहिए और पुरुषों की इसकी कोई ज़रूरत नहीं होती, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। पुरुषों की सख्त त्वचा को देखभाल की जरूरत महिलाओं से ज्यादा रहती है। अगर पुरुष अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखेंगे तो उनकी त्वचा रूखी और बेजान हो जाएगी और जाहिर है ऐसे में उनकी स्मार्टनेस भी कम हो जाएगी। ऐसे में अगर पुरुष चाहते है कि उनके पैसे भी कम लगे और उनकी सुन्दरता भी बरकरार रहे तो इसके लिए आज हम कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिनकी मदद से पुरुष अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते है।

best homemade face pack for mens,homemade face pack for men,men beauty tips,skin care tips,beauty tips ,पुरुषों की त्वचा की देखभाल, पुरुष त्वचा की देखभाल

टैनिंग हटाने के लिए

पुरुष ज्यादा समय धूल और धूप में रहते है जिसकी वजह से टैनिंग की समस्या हो जाती है। ऐसे में टैनिंग को हटाने के लिए एक पका हुआ टमाटर लें। इसके बाद इसे पीसकर लेप बना ले फिर इस लेप में एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाएं। अब इस लेप को अपने चेहरे और हाथों पर जहां पर भी टैनिंग है वहां लगाए। इस लेप को 20 मिनट तक लगा रहने दे इसके बाद इसे धो ले। ध्यान रहे धोते वक्त ना ज्यादा गर्म हो ना ही ज्यादा ठंडा। 15 दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपको खुद फर्क दिखने लगेगा।

best homemade face pack for mens,homemade face pack for men,men beauty tips,skin care tips,beauty tips ,पुरुषों की त्वचा की देखभाल, पुरुष त्वचा की देखभाल

चमक के लिए

त्वचा को निखारने और उसमें चमक लाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते है। आप गुलाबजल और चंदन पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगा लें। इस पैक को कुछ समय तक अपने चेहरे पर लगे रहने दे। उसके बाद जब यह पैक सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा नियमित करने से आपकी त्वचा में चमक आ जाएगी।

best homemade face pack for mens,homemade face pack for men,men beauty tips,skin care tips,beauty tips ,पुरुषों की त्वचा की देखभाल, पुरुष त्वचा की देखभाल

रंग साफ करने के लिए

गोरापन पाने के लिए आप चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल कर सकते है। जैतून के तेल में हल्दी मिलाकर उसका लेप चेहरे पर लगाएं। इस लेप को लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों तक ऐसा करे आपको खुद फर्क दिखने लगेगा।

best homemade face pack for mens,homemade face pack for men,men beauty tips,skin care tips,beauty tips ,पुरुषों की त्वचा की देखभाल, पुरुष त्वचा की देखभाल

नमी पाने के लिए

कच्चा दूध त्वचा के लिए सबसे अच्छी औषधि है। यह त्वचा की रंगत के साथ-साथ खोई हुई नमी को भी वापिस लाता है। कच्चे दूध में प्रोटीन ,कैल्शियम आदि कई ऐसे गुणकारी तत्व होते हैं जो चेहरे को सुन्दर और गोरा बनाते हैं। अगर आप चेहरे को दमकाना चाहते हैं तो कच्चे दूध में थोड़ा शहद और गुलाब जल मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो लें। इससे आपके चेहरे की खूबसूरती बनी रहेगी और चेहरा ज्यादा आकर्षक दिखेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com