इस करवा चौथ पहनना चाहती है बैकलेस चोली, तो बैक को ऐसे बनाएं ग्लोइंग और सेक्सी

By: Pinki Tue, 15 Oct 2019 7:31:06

इस करवा चौथ पहनना चाहती है बैकलेस चोली, तो बैक को ऐसे बनाएं ग्लोइंग और सेक्सी

इस करवा चौथ पर महिलाएं ट्रडिशनल ड्रेसेज पहनना पसंद करती है। उसमें आपकी साड़ी और लहंगा लुक तब और सेक्सी बन जाता है जब आप उसे बैकलेस चोली या बैकलेस ब्लाउज के साथ टीमअप कर पहनें। लेकिन बैकलेस ब्लाउज पहनने और अपनी बैक को फ्लॉन्ट करने से पहले आपको इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि आपका बैक यानी पीठ भी सेक्सी और ग्लोइंग हो। इसके लिए जिस तरह स्मूथ और ग्लोइंग फेस के लिए फेशियल होता है, उसी तरह बैक के लिए होता है बैक फेशियल जिसे बैकियल भी कहते हैं। तो आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताते है जिनकी मदद से आप मिनटों में अपनी बैक को सेक्सी और ग्लोइंग बना सकती है...

how to get sexy back,backless dress,backless choli,backless beauty,tips to get beautiful back,simple beauty tips,beauty tips ,सेक्सी बैक, बैकलेस चोली, फेशियल, पीठ की केयर, डीप बैक कट, ग्लोइंग बैक

- खीरे का इस्तेमाल सेहत बनाने के साथ-साथ खूबसूरती पाने में भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके इस्तेमाल से काली गर्दन और पीठ को भी गोरा किया जा सकता है। गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए खीरे को कद्दूकस करके या फिर उसका रस निकालकर भी आप लगा सकती है। रस लगाने के बाद गर्दन और पीठ पर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लग जाहेगा।

how to get sexy back,backless dress,backless choli,backless beauty,tips to get beautiful back,simple beauty tips,beauty tips ,सेक्सी बैक, बैकलेस चोली, फेशियल, पीठ की केयर, डीप बैक कट, ग्लोइंग बैक

- संतरे में Vitamin C पाया जाता है जो रंग को निखारने में लाभदायक है। इसके लिए सबसे पहले संतरे के गुदे को सुखाकर एक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को दूध में मिलाकर गर्दन और पीठ पर लगाएं। कुछ देर कर उसको ऐसे ही रहने दें। ऐसा नियमित करने से कुछ ही दिनों में आपकी गर्दन और पीठ चमकने लगेगी।

how to get sexy back,backless dress,backless choli,backless beauty,tips to get beautiful back,simple beauty tips,beauty tips ,सेक्सी बैक, बैकलेस चोली, फेशियल, पीठ की केयर, डीप बैक कट, ग्लोइंग बैक

- दही त्वचा के कालेपन को दूर करने में सहायक है। इसमें पाए जाने वाले गुण नैचुरल तरीके से रंग को साफ करके दाग-धब्बों को हटाने का काम करता है। गर्दन और पीठ के कालेपन को दूर करने के लिए भी दही का इस्तेमाल करें।

how to get sexy back,backless dress,backless choli,backless beauty,tips to get beautiful back,simple beauty tips,beauty tips ,सेक्सी बैक, बैकलेस चोली, फेशियल, पीठ की केयर, डीप बैक कट, ग्लोइंग बैक

- शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करने और टमाटर स्किन को निखारने में सहायक है। इन दोनों को साथ में मिलाकर लगाने से गर्दन और पीठ का रंग साफ होता है। शहद में टमाटर का रस मिलाकर 20 मिनट के लिए गर्दन और पीठ पर लगाएं। कुछ दिनों तक ऐसा करें। गर्दन का रंग साफ हो जाएगा।

how to get sexy back,backless dress,backless choli,backless beauty,tips to get beautiful back,simple beauty tips,beauty tips ,सेक्सी बैक, बैकलेस चोली, फेशियल, पीठ की केयर, डीप बैक कट, ग्लोइंग बैक

- बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बनाएं और गर्दन, पीठ पर लगाएं। थोड़ी देर बाद इसे गुलाब जल की मदद धीरे-धीरे साफ करें।

- गर्दन और पीठ का कालापन दूर करने के लिए नहाने से 10 मिनट पहले आलू रगड़ें। ऐसा करने से कालापन दूर होगा। आप चाहे तो आलू रस में नींबू रस मिलाकर भी लगा सकते हैं।

इस तरह की ट्रीटमेंट के जरिए पीठ पर होने वाली टैनिंग और पिग्मेंटेशन की समस्या को आप घर पर आसानी से दूर कर सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com