ब्यूटी टिप्स : सांवली त्वचा के लिए कुछ खास MAKEUP TIPS

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Nov 2017 08:06:26

ब्यूटी टिप्स : सांवली त्वचा के लिए कुछ खास MAKEUP TIPS

सावंली त्वचा वाली महिलाओं को हमेशा इस बात की शिकायत रहती है कि वे अपने त्वचा की रंगत निखार नहीं सकती। इसके लिए वे बाजार में उपलब्ध बहुत सारे उत्पादों का प्रयोग करती हैं। कभी-कभी इसकी वजह से वे हीन भावना का शिकार भी होती हैं। बॉलिवुड की दीवा प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु ने साबित कर दिया है कि सही मेकअप से सांवली रंगत ख़ूबसूरत नज़र आ सकती है। मेकअप का पहला नियम है-अपनी रंगत से मेल खाता सही रंग चुनना। यहां हम सांवली रंगत के लिए उपयुक्त कुछ ऐसी बुनियादी बातें बता रहे हैं, जो आकर्षक मेकअप करने में आपकी मदद करेगा।

* सांवली त्वचा के लिए Makeup Foundation सौ प्रतिशत त्वचा से मेल खाता हुआ होना चाहिए या फिर एक शेड गहरा खरीद सकती हैं। अगर आपने त्वचा के रंग से हल्के रंग का Makeup Foundation इस्तेमाल किया हो तो इसका रंग चेहरे पर अलग से नजर आएगा।

* सांवली त्वचा पर कॉपर ब्राउन , चॉकलेट ब्राउन रंग के मेकअप सामानों का उपयोग ज्यादा करें। अगर यह उपलब्ध न हो तो गोल्डन रंग में शाइनिंग पाउडर को प्राकृतिक रंग के ब्लशर में मिक्स करें और ब्रश की सहायता से चेहरे पर इसका हल्का कोट लगाएं और फिनिशिंग टच दें।

* लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बाद उसे सूखने दें, आप फेस पाउडर की मदद ले सकती हैं। इससे आपकी त्वचा पर गीलापन नहीं आएगा और आप का फेस ड्राय रहेगा। अगर आपकी स्किन ऑयली हैं तो आप फेस पाउडर हमेशा कैरी करें।

dusky skin,beauty tips,simple beauty tips,beauty,makeup

* सांवली त्वचा वाले लोगों को पाउडर का प्रयोग सही प्रकार से करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो एक बड़े पाउडर ब्रश की मदद से पारभासी (translucent) पाउडर का प्रयोग करें।

* सांवली त्वचा पर नमी की कमी से पीलापन दिखने लगता है, इसलिए त्वचा पर नमी को बरकरार रखने के लिए नहाने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र लगाना चाहिये। अगर स्किन ड्राय है, तो लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन को मॉइस्चराइज़र में मिलाकर लगाने से त्वचा को पर्याप्त नमी मिलती है।

* सांवली त्वचा वाली महिलाओं को लिपस्टिक का चुनाव भी रंग के हिसाब से करना चाहिए। जिन महिलाओं का रंग डार्क हो उन्हें, पेल कलर्स यानी हल्के रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिये। अगर आपको लिपस्टिक लगाना पसंद है तो आप डार्क कलर की ही लिपस्टिक लगाएं।

* अपनी गर्दन पर फ़ाउंडेशन लगाना न भूलें। केवल चेहरे पर फ़ाउंडेशन लगाने से गर्दन की रंगत और चेहरे की रंगत में अंतर साफ़ नज़र आएगा, जो कि काफ़ी भद्दा लग सकता है। न केवल आपको गर्दन पर फ़ाउंडेशन लगाना चाहिए, बल्कि इसे स्पॉन्ज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड भी करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com