आपके चेहरे को दागों से आजादी दिलाएँगे सेंधा नमक के ये उपाय #Beauty Tips
By: Megha Fri, 03 Aug 2018 2:37:09
सेंधा नमक का उपयोग व्रत के समय किया जाता है। यह सभी घरो में आसानी से मिल जाता है। इसका उपयोग खाने का स्वाद ही नही बदलता है बल्कि त्वचा को बेदाग भी बनाता है। चेहरे पर पड़ा एक भी दाग या धब्बा चेहरे की सारी खूबसूरती को कम कर देता है। इसके लिए जरूरी नही की क्रीम आदि को उपयोग में लाया जाए, इसके लिए रसोई में रखे सेंधे नमक का उपयोग करना भी बेहतर उपायों में से है। तो आइये जानते है इससे चेहरे को मिलने वाले लाभों के बारे में....
* 1 चम्मच सेंधा नमक में 2 बूंदें नींबू के रस डालकर एक मिश्रण बनाएं। इसे चेहरे पर लगाये, 5 मिनट लगाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार सेंधा नमक और नींबू का स्क्रब लगाने से मुंहासे,ब्लैकहैड्स और डैड स्किन की समस्या से निजात मिलेगी।
* चेहरे की काली पड़ी हुई त्वचा को साफ करने के लिए शहद सबसे अच्छा उपाय है। सेंधा नमक में थोड़ा सा शहद मिलाकर इससे चेहरे को स्क्रब करें। इसका हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से स्किन चमकने लगेगी।
* त्वचा को कोमल बनाने के लिए सेंधा नमक और बादाम के तेल का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा रहता है। सेंधा नमक चेहरे की डैड स्किन को बाहर निकालता है और बादाम तेल चेहरे को मॉश्चराइज करने का काम करता है। इन दोनों को मिलाकर लगाने से चेहरे की त्वचा मुलायम बनी रहती है।
* सेंधे नमक और नारियल तेल का उपयोग बहुत ही फायदेमंद रहता है। इसके लिए सेंधे नमक को दरदरा पिस ले और इसमें नारियल तेल की कुछ बुँदे डाल दे। अब इसे चेहरे पर लगाये और स्क्रब की तरह रगड़े। इससे चेहरे की गंदगी बाहर निकल जाएगी और साथ ही त्वचा के रोम छिद्र खुल जायेंगे।
* चेहरे पर पड़े गड्ढे को भरने के लिए सेंधा नमक और ओटमील का फेस पैक बनाये।पैक बनाने के लिए ओटमील में सेंधा नमक, बादाम और नींबू का रस डालकर मिला ले। अब इस पैक से चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से गड्ढे भरने शुरू हो जाएंगे।