बालों की सेहत जुड़ी है हेयर ब्रश से, जानें किस तरह करें इनका चयन

By: Kratika Thu, 10 Oct 2019 6:41:11

बालों की सेहत जुड़ी है हेयर ब्रश से, जानें किस तरह करें इनका चयन

बालों के लिए ब्रश और कंघी दोनों ही एक महिला के लिए काफी जरुरतमंद चीज हैं। लेकिन क्या आपको लगता है कि आप अपने बालों के लिए सही हेयर ब्रश का इस्तेमाल कर रही हैं। अगर आपको यह पता चले कि आपके बालों के बेजान होने के पीछे की वजह आपका हेयर ब्रश या कंघा हैं तो इस बात को सुनकर आपको आश्चर्य होगा। अगर आप अपने बालों की देखभाल काफी आसान तरीके से करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने हेयर ब्रश और कंघे को आज ही बदलने का विचार बना लें। आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह के बालों के लिए कैसे हेयर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।

चैडे़ दांत वाली कंघी

आपके बाल भले ही कितने ही सिल्की या सॉफ्ट क्यों ना हो, लेकिन जब बात बालों को सुलझाने की आती हैं तब बाल हेयर ब्रश में फंसने लग जाते हैं। जब आप सुबह उठते हैं या फिर शैम्पू के बाद जब आप अपने बालों को सुलझाने की कोशिश में लगी रहती हैं तो उस समय आप चैड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

right hair brush,hair care,hair care tips,beauty tips,choosing right hair brush ,ब्यूटी टिप्स, हेयर ब्रश, हेयर केयर टिप्स

पतली दांत वाली कंघी

इस कंघी का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को एक नया लुक दे सकती हैं। इस कंघी में पतले दांत होते हैं जिस वजह से आप इसका इस्तेमाल अपने बालों को सुलझाने में कर सकती हैं।

रेट टेल ब्रश

यह कंघी दिखने में कुछ कुछ पतले दांत वाली कंघी की तरह होती हैं। लेकिन बालों को सुलझाने से ज्यादा बालों को एक नया लुक देने में मददगार होती हैं।

रेक कंघा

इस कंघी को आमतौर पर लंबे बालों को सुलझाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। यह बालों के झड़ने को कम करता हैं।

right hair brush,hair care,hair care tips,beauty tips,choosing right hair brush ,ब्यूटी टिप्स, हेयर ब्रश, हेयर केयर टिप्स

ड्रेसर कोम्ब

इस कंघे के एक तरफ मोटे दांत होते हैं और दूसरी तरफ पतले दांत होते हैं। जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते है। ऐसे कंघे सैलून में भी इस्तेमाल किए जाते हैं।

पैडल ब्रश

यह हेयर ब्रश उनके लिए काफी फायदेमंद हैं जिनके बाल काफी उलझे और कमजोर हैं। यह बालों के घुंघरालेपन को कम करती हैं और बालो को स्लिकी बनाने में मदद करता है।

राउंड ब्रश
इस ब्रश का इस्तेमाल करने से आप अपने बालों को कर्ल और स्टालिश लुक दे सकते हैं।

टिसिंग ब्रश

इस ब्रश के इस्तेमाल से आप अपने बालों में बैककाम्बिंग कर सकती हैं जोकि आपके बालों को एक नया स्टालिश लुक देता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com