इन घरेलू नुस्खों से दूर करें आंखों के नीचे हुए पिगमेंटेशन स्पॉट्स, छीनते हैं खूबसूरती

By: Ankur Tue, 29 Sept 2020 3:00:52

इन घरेलू नुस्खों से दूर करें आंखों के नीचे हुए पिगमेंटेशन स्पॉट्स, छीनते हैं खूबसूरती

अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं चहरे पर हुई कुछ समस्याओं को नजरअंदाज कर देती हैं जो आगे चलकर उनकी खूबसूरती को छीनने का काम करती हैं। ऐसा ही एक समस्या हैं पिगमेंटेशन स्पॉट्स की जो अधिकतर आंखों के नीचे होते हैं। ये आंखों के नीचे कालापन और त्वचा के ढीलेपन का कारण बनते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इस समस्या से छुटकारा पाया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिगमेंटेशन स्पॉट्स को दूर करने का काम करेंगे।

पिगमेंटेशन स्पॉट्स के कारण

- गलत स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
- ज्‍यादा देर कंप्‍यूटर स्‍क्रीन के सामने बैठना
- भरपूर पानी ना पीना
- जंक व ऑयली फूड्स का अधिक सेवन
- धूप में अधिक देर रहना
- त्वचा में मेलानिन का स्तर बढ़ना
- गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन
- हार्मोनल असंतुलन
- शरीर में पोषक तत्वों की कमी
- बहुत अधिक तनाव लेना

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,remove pigmentation spots,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, त्वचा की देखभाल, पिगमेंटेशन स्पॉट्स के उपाय

बादाम तेल

1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल और 1/2 छोटा चम्‍मच नींबू का रस मिक्स करें। इससे सर्कुलर मोशन में आंखों के नीचे मसाज करें और रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह फेसवॉश से चेहरा धो लें। आप दिन में 2 बार इससे आंखों पर मसाज कर सकते हैं।

हल्दी भी है फायदेमंद

चुटकीभर हल्‍दी, 1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल और 3-4 बूंदें पुदीने का तेल मिक्स करके हल्के हाथों से आंखों के नीचे मसाज करें। 30 मिनट बाद ताजे पानी से धो लें। नियमित ऐसा करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,remove pigmentation spots,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, त्वचा की देखभाल, पिगमेंटेशन स्पॉट्स के उपाय

गुलाब जल और कच्‍चा दूध

1 छोटा चम्‍मच कच्‍चा दूध में 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल मिलाएं। इसके बाद इसे आंखों के आस-पास लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। नियमित ऐसा करने से आंखों की पिगमेंटेंशन दूर हो जाएगी।

गाजर से करें उपचार

गाजर को कद्दूकस करके उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें। रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क दिखाई देगा।

आलू का रस भी फायदेमंद

आलू का रस निकाल कर पिगमेटेंशन वाली जगह पर लगाए और सूखने पर ताजे पानी से साफ कर लें। यह पिगमेटेंशन को दूर करने के साथ चेहरे का ग्लो भी बढ़ाएगा।

ये भी पढ़े :

# आपकी त्वचा को जवां बनाएंगे टमाटर से बने ये 5 बेहतरीन फेसपैक

# जानें घर पर ही फेशियल करने का स्टेप-बॉय-स्टेप तरीका, चेहरे को मिलेगा प्राकृतिक निखार

# इन आसान उपायों से निखारें काली पड़ी कोहनियां, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

# कहीं आप भी तो नहीं मानती खूबसूरती पाने से जुड़े इन भ्रम को सच, जानें और लाए बदलाव

# इन तरीकों से और अधिक ऑयली हो जाती हैं आपकी त्वचा, स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com