पीठ के एक्ने की वजह से नहीं पहन पा रहे हैं बेकलेस ब्लाउज, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

By: Ankur Wed, 19 June 2019 10:19:28

पीठ के एक्ने की वजह से नहीं पहन पा रहे हैं बेकलेस ब्लाउज, इन उपायों की मदद से दूर करें यह परेशानी

शादी-समारोह का सीजन चल रहा हैं और इन दिनों में महिलाओं की चाहत होती हैं कि सज-धजकर इन समारोह में शामिल हो। इसके लिए महिलाऐं आजकल बेकलेस ब्लाउज की मदद लेना पसंद करती हैं जो उनकी खूबसूरती को बढ़ाती हैं। लेकिन कई महिलाएं चाहकर भी बेकलेस ब्लाउज नहीं पहन पाती हैं क्योंकि उनकी पीठ पर उपस्थित एक्ने उनकी खूबसूरती को घटाने का काम करती हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता हैं कि जल्द पीठ के एक्ने से निजात पाई जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से पीठ के एक्ने से छुटकारा मिलेगा और आप अपनी बेकलेस ब्लाउज पहनने की चाहत को पूरा कर सकेंगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

एलोवेरा जैल
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल व एंटी-फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा से जुड़ी सभी प्रॉबल्म को होने से रोकते है। आप चाहे तो मार्कीट से एलोवेरा जैल खरीदकर या फ्रेश एलोवेरा की पत्तियों को इस्तेमाल से जैल निकालकर पीठ के पिंपल्स पर अप्लाई कर सकती हैं। इस मास्क को 30 मिनट तक एक्ने पर लगाकर रखे। फिर पानी से धो दें।

beauty tips,beauty tips in hindi,remove acne from back,home remedies,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पीठ के एक्ने से छुटकारा, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल

हल्दी पाउडर
त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। यह नेचुरल तरीके से स्किन को फेयर करती है और एक्ने से छुटकारा दिलाती हैं। पानी में 1 टीस्पून हल्दी पाउडर मिलाकर मास्क अपनाएं। फिर इस मास्क को अपने पीठ के पिंपल्स पर अप्लाई करें। अब इसे 20-30 मिनट के लिए सुखने दें। फिर पानी से धो दें। इससे न सिर्फ स्किन का ग्लो बढ़ेगा बल्कि पिंपल्स की समस्या भी दूर होगी।

ग्रीन टी
ग्रीन टी पीने की आदत आपको शादी से पहले ही डाल लेनी चाहिए क्योंकि इससे काफी फायदे मिलते हैं। इसके अलावा यह खूबसूरती निखारने में भी काफी लाभकारी साबित होती हैं। ग्रीन टी में इपॉलीफेनोल्स नामक का तत्व होता है जो सीबम के सर्कुलेशन और मुंहासों को कम करने में मदद करता है। 1 कप गर्म पानी में 1 टीस्पून ग्रीन टी की पत्तियां डालककर 5 मिनट तक उबाल लें। अब इस पानी को ठंडा करके रूई की मदद से बेक एक्ने पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,remove acne from back,home remedies,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पीठ के एक्ने से छुटकारा, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल

एसेंशियल ऑयल
टी ट्री ऑयल में 7:1 रैशो में नारियल तेल या एलोवेरा जैल का मिलाएं और अपने बेक एक्ने पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि इस नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले अपनी कमर को च्छी से क्लीन जरूर कर लें। अब इस मिक्सचर को रातभर लगाकर रखने के बाद सुबह सादे पानी से धोकर सुखा लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस नुस्खे को दो हफ्ते तक इस्तेमाल करें।

नींबू का रस
सिट्रस फ्रूट यानी नींबू में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन रेडिकल्स से लड़कर कोलेजन लेवल को बढ़ाते है। एक्ने से छुटकारा पाने के लिए नींबू सबसे आसान तरीका है। नींबू के रस को निकाल लें। फिर रूई की मदद से इसे बेक एक्ने पर अप्लाई करें। कुछ देर बाद इसे साफ करें और गुनगुने पानी से धो लें। इस नुस्खे को दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

दही व मड
मड पैक व दही का मिश्रण बनाकर अपनी पीठ पर लगाएं। इससे पीठ की त्वचा के सारे दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। आप इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि इससे पीठ की त्‍वचा को जरूरी पोषण भी मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com