एक्ट्रेस रवीना टंडन से जानें काली पड़ी कोहनियों से छुटकारा पाने का आसान उपाय

By: Ankur Mon, 03 Aug 2020 8:16:07

एक्ट्रेस रवीना टंडन से जानें काली पड़ी कोहनियों से छुटकारा पाने का आसान उपाय

एक्ट्रेस रवीना टंडन की सुंदरता और एक्टिंग के कायल सभी हैं। आजकल रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई घरेलू नुस्खों से जुड़ी जानकारी देती हैं। हाल ही में रवीना टंडन ने एक आसान और बेहतरीन नुस्खा बताया हैं जिसकी मदद से काली कोहनी और काले घुटने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इसमें रवीना ने कहा कि काली पड़ी कोहनी को गोरा करने के लिए आप को सिर्फ एक संतरा चाहिए। संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है जिसे स्किन पर लगाने से बहुत से फायदे होते हैं तो इस तरह आप इस आसान से घरेलू नुस्खे से अपनी कोहनी की डलनेस को दूर कर सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,raveena tondon,lighten elbows ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, रवीना टंडन, कोहनी का कालापन

ऐसे करें संतरे का यूज

- एक संतरा लें।
- उसे 2 भागों में कांट लें।
- संतर के छिलके न उतारें।

- फिर इसे ऐसे ही अपनी कोहनी पर लगाएं।
- कटे हुए संतरे की कोहनी के काली जगह पर मसाज करें।
- ऐसा करने से आपकी काली कोहनी भी गोरी हो जाएगी और आपकी स्किन भी सॉफ्ट रहेगी।

ये भी पढ़े :

# जानें क्या हैं हिना खान के खूबसूरत बालों का राज, इन चीजों का करती हैं इस्तेमाल

# त्वचा की कई परेशानियों से छुटकारा दिलाएगी नहाने के पानी में इस्तेमाल की गई ये चीजें

# इन आसान टिप्स की मदद से करें टी-जोन को ऑइल फ्री

# रूखी त्वचा के लिए विशेष लाभदायी है एवोकाडो, जानें इसके होममेड फेस पैक

# फाउंडेशन से जुड़ी ये गलतियां पड़ती हैं लड़कियों की खूबसूरती पर भारी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com