काजल का फैलना बनता हैं गर्मियों में परेशानी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

By: Ankur Mon, 22 June 2020 6:48:49

काजल का फैलना बनता हैं गर्मियों में परेशानी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

गर्मियों के इन दिनों में महिलाओं के सामने अपने मेकअप को संभालना बड़ी चुनौती साबित होता हैं क्योंकि पसीने की वजह से यह टिक नहीं पाता हैं। यही दिक्कत काजल के साथ भी होती हैं जो पसीन एकी वजह से फैलता चला जाता हैं। इससे आंखों के आकर्षण में कमी आती हैं और चेहरा भद्दा दिखने लगता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं जो काजल को फैलने से रोकेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

आंखों को अच्छी तरह करें साफ

काजल लगाने से पहले आंखों को टोनर व कलेंजर की मदद से साफ कर लें। इससे आंखे ड्राई हो जाएगी और काजल फैलेगा नहीं।

लूज पाउडर

अंडरआई एरिया पर लूज पाउडर लगाने के बाद काजल अप्लाई करें। इससे एक्सेस ऑयल अब्जॉर्ब हो जाएगा और काजल फैलेगा नहीं।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,kajal tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, काजल लगाने के टिप्स, मेकअप टिप्स

आईलाइनर का इस्तेमाल

काजल लगाने के बाद उसे आईलाइनर से आउटलाइन करें। इससे भी काजल लंबे समय तक टिका रहेगा।

प्राइमर और फाउंडेशन

आंखों के नीचे हल्का सा प्राइमर या फाउंडेशन लगाकर काजल लगाएं। इससे काजल को स्मूद बेस मिलेगा और वो जल्दी नहीं फैलेगा।

वॉटरलाइन को करें आउटलाइन

हमेशा वॉटरलाइन के आउटर से इनर कॉर्नर पर ही काजल लगाएं। साथ ही 2 कोट लगाने के बाद अंडरआई एरिया पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। ध्यान रहें कि काजल लगाते समय कॉर्नर से पूरी तरह न मिलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com