गर्मियों में इस तरह तैयार करें मेकअप बेस, मिलेगा परफेक्ट लुक
By: Ankur Thu, 30 Apr 2020 6:33:32
मेकअप करना हर महिला को पसंद होता हैं ताकि आकर्षक लुक मिल सकें। लेकिन इसी के साथ ही महिलाओं की चाहत होती हैं की उनका मेकअप नेचुरल लगे। ऐसे में गर्मियों में यह एक कड़ी चुनौती साबित होता हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले जरूरत होती हैं सही मेकअप बेस की ताकि अच्छे से मेकअप किया जा सकें और परफेक्ट लुक पाया जा सकें। तो आइये जानते हैं गर्मियों में लाइट मेकअप के साथ किस तरह आप खुद को दिखाएं बेहतर।
कैसेतैयारकरें मेकअप बेस?
- मेकअप बेस तैयार करने के लिए आपको चाहिए होंगी 3 चीजें, पहली ऐलोवेरा जेल, दूसरी फाउंडेशन और तीसरा सन्सक्रीन लोशन।
- तीनों चीजों की 2-2 ड्राप्स अपने हाथ पर डालें।
- इन्हें अच्छी तरह मिक्स करें, और चेहरे पर अप्लाई करें।
- चेहरे के साथ-साथ आप इसे गर्दन पर भी अप्लाई करें, ताकि आपके चेहरे का रंग गर्दन से अलग दिखाई न दे।
- अगर आपको डार्क सर्कल की प्रॉबल्म है तो अलग से थोड़ी फाउंडेशन आंखों के नीचे लगाएं।
- फाउंडेशन लगाने के बाद उसे हल्के हाथों से ब्लेंड जरुर करें।
- अगर आप चाहें तो इसके बाद मेकअप अप्लाई कर सकते हैं।
- मगर यदि आपको चेहरे पर नेचुरल लुक चाहिए, तो इतना ही आपके लिए काफी है।
नेचुलर मेकअप बेस का फायदा
जैसा कि आप जानते हैं, इस मेकअप बेस में ऐलोवेरा जेल और सन्सक्रीन लोशन ऐड है, तो ऐसे में इस बेस को लगाकर यदि आप धूप में जाएंगे तो आपका चेहरा सूरज की खतरनाक किरणों से बचा रहेगा। जिससे आपकी स्किन काली नहीं पड़ेगी, साथ ही फाउंडेशन में मौजूद कैमिक्लस भी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।