आलू का यह आसान सा उपाय, दिलाएगा सफेद बालों से छुटकारा

By: Ankur Sat, 06 Oct 2018 4:35:51

आलू का यह आसान सा उपाय, दिलाएगा सफेद बालों से छुटकारा

महिला हो या पुरुष किसी को भी सफ़ेद बाल पसंद नहीं आते हैं क्योंकि सफ़ेद बालों से ऐसा लगने लगता हैं जैसे बुढापा आ गया हो। हांलाकि इसके पीछे कई कारण होते हैं लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए आपको अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत हैं। इसी के साथ आज हम आपके लिए आलू से जुदा एक आसान उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से सफेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- तीन अथवा चार आलू के छिलके
- लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदें।

beauty tips,hair care tips,white hair,remove white hair tips,potato use ,बयूटी टिप्स, बालो की देखभाल, सफ़ेद बाल, सफेद बालो से छुटकारा, आलू का उपयोग

* बनाने की विधि :

पहले आप आलू लीजिये तथा उसके छिलकों को उतार लीजिये। इसके बाद उन छिलकों को एक कप ठंडे पाने में डाल दीजिये। अब छिलको को आप फ्राइंग पेन में पानी डालकर उबाल लें तथा इसके बाद 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर रखें रखें। अब इस मिश्रण को गैस से उतार कर ठंडा कर लीजिये तथा इसकी तीखी स्मैल से छुटकारा पाने के आप इसमें लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदें डाल सकती हैं। यह मिश्रण आपके बालों को काला तथा मजबूत बनाने का एक कारगर घरेलू नुस्खा है। इस मिश्रण से आप अपने बालों पर अच्छे से मसाज करे अतः 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब बालों को ठंडे पानी से धो लें। इतना करने के बाद आप पाएंगी की आपके बाल पहले से अच्छे हो चुके हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com