बालों की हर समस्या का इलाज हैं ऑयल मसाज, करें इस तरह
By: Ankur Thu, 09 July 2020 5:16:58
बालों में मसाज का आनंद लेना सभी को पसंद आता हैं क्योंकि इससे आराम मिलने के साथ ही बालों को भी पोषण मिलता हैं। शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे बालों से जुड़ी किसी परेशानी का कभी सामना ना कारण पड़ा हो। बालों से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं और सभी को ऑयल मसाज की मदद से दूर किया जा सकता हैं। आज हम आपको ऑइल से जुड़े कुछ ऐसे कॉम्बिनेशन बताने जा रहे हैं जो सभी परेशानियों को दूर करते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
डैंड्रफ के लिए जोजोबा ऑयल और नारियल तेल
नारियल का तेल स्कैल्प को राहत प्रदान करता हैऔर डैंड्रफ दूर करता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। नारियल तेल को जोजोबा ऑयल में मिलाकर बालों में लगाकर मसाज करें। दो घंटे बाद शैंपू करके कंडीशनर लगाएं। इससे रुसी की समस्या दूर हो जाती है।
घुंघराले बालों के लिए खुबानी और बादाम का तेल
खुबानी का तेल बहुत हल्का होता है और बालों को नमी प्रदान करता है। बादाम के तेल में विटामिन ई, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। यह बालों में चमक लाता है। खुबानी और बादाम के तेल मिलाकर हथेली पर रगड़ें और बालों में लगाएं। इससे बाल मुलायम और मजबूत होते हैं।
लंबे बालों के लिए अरंडी और ग्रेपसीड ऑयल
बालों के लिए अरंडी का तेल बहुत फायदेमंद है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और बालों को स्वस्थ रखता है। ग्रेपसीड ऑयल में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। यह महिलाओं और पुरुषों में गंजेपन की समस्या को रोकता है। इसके अलावा यह ड्राइनेस और बाल टूटने की समस्या को भी दूर करता है।
डैमेज बालों के लिए ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल
ऑलिव ऑयल ड्राई बालों के लिए फायदेमंद है। यह बालों को गहराई से पोषण प्रदान करता है और मुलायम बनाता है। बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल को मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगाएं। इसके बाद बालों में कंघी कर लें। दो घंटे बाद बालों में शैंपू और फिर कंडीशनर करें। इससे बालों में चमक आ जाएगी।
ये भी पढ़े :
# इन उपायों की मदद से दाढ़ी के सफेद बालों को करें काला
# त्वचा पर घरेलू नुस्खें आजमाने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी
# केसर से बने ये 5 फेसपैक दिलाएंगे चहरे पर हुई खुजली और दानों से निजात
# घर पर ही तैयार करें स्ट्रेच मार्क्स और ढीली त्वचा दूर करने का मसाज ऑयल