इन 4 परिस्थितियों में मेकअप करना होगी बड़ी बेवकूफी

By: Ankur Mon, 06 Apr 2020 4:14:21

इन 4 परिस्थितियों में मेकअप करना होगी बड़ी बेवकूफी

किसी भी महिला के लिए मेकअप कितना महत्व रखता है, यह तो सभी जानते हैं। घर से बाहर निकले या ना निकले महिलाएं मेकअप जरूर करती हैं। लेकिन महिलाओं को यह समझने की भी जरूरत हैं कि कुछ परिस्थितियां ऐसी होती है जब मेकअप करने से बचना चाहिए क्योंकि इन समय में आपकी त्वचा खराब हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन परिस्थितियों के बारे में जब महिलाओं को मेकअप करने से बचना चाहिए।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,makeup prohibited situations ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, मेकअप की मनाही

घर की साफ-सफाई के समय

मेकअप करना भले ही आपको पसंद हो लेकिन घर के कामकाज या साफ-सफाई के समय मेकअप भूलकर भी न करें। क्योंकि इस समय चेहरे की त्वचा बहुत सारी धूल-मिट्टी और कीटाणुओं के संपर्क में आती है। जिसकी वजह से चेहरे पर इसकी परत पोर्स को ब्लॉक करके स्किन प्राब्लम को जन्म देती है।

एक्ने और मुंहासे

अगर चेहरे पर एक्ने या मुंहासों की समस्या है तो मेकअप से दूर रहने में ही भलाई है। त्वचा को केवल साफ-सुथरा रखना इसकी सेहत के लिए अच्छा होगा। बहुत सी महिलाएं कंसीलर का इस्तेमाल एक्ने को छिपाने के लिए करती हैं जो त्वचा को और ज्यादा खराब कर देता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,makeup tips in hindi,makeup prohibited situations ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, मेकअप की मनाही

स्वीमिंग करते समय

अगर आप स्वीमिंग करने जा रही हैं या फिर हॉट शॉवर लेकर बाहर आ रही हैं तो इस समय भी चेहरे पर मेकअप नहीं करना चाहिए। क्योंकि जब आप स्वीमिंग पूल में नहाती है तो पानी में क्लोरीन होता है। स्वीमिंग करने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ करने के बाद ही मेकअप करना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ हॉट शॉवर लेने के कारण त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में मेकअप स्किन को डैमेज कर सकता है।

जिम जाते समय

जब भी जिम जाइए तो ध्यान रखिए कि चेहरे पर किसी तरह का मेकअप न हो। क्योंकि जब भी हम एक्सरसाइज करते हैं तो उस समय खूब सारा पसीना होता है। अगर हम चेहरे पर मेकअप की परत चढाए रहेंगे तो पसीना पोर्स को ब्लॉक कर देगा। जिसकी वजह से एक्ने और स्किन की बहुत सी समस्याएं हमें घेर लेंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com