इन 5 आसान उपायों से दूर करें आंखों के काले घेरे

By: Ankur Fri, 17 Apr 2020 4:35:10

इन 5 आसान उपायों से दूर करें आंखों के काले घेरे

लॉकडाउन का समय चल रहा हैं और लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए टीवी-मोबाइल-लैपटॉप आदि का सहारा ले रहे हैं। तकनिकी की मदद से समय तो व्यतीत हो रहा हैं लेकिन इसका असर आपकी आंखों की खूबसूरती पर भी पड़ रहा हैं। जी हां, आंखों पर बोझ पड़ने की वजह से उनमें थकान होने लगी हैं और आंखों के चारों तरफ काले घेरे होने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आंखों के नीचे हुए काले घेरे (डार्क सर्कल) से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन आसान उपायों के बारे में।

- डार्क सर्कल के कारण यदि आपके आंखों की खूबसूरती कम हो गई है, तो खीरे के रस में उतना ही गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण को रूई में डुबोकर आंखों के ऊपर रखें। ऐसा नियमित रूप से करने से आंखों को ठंडक मिलती है और डार्क सर्कल भी दूर हो जाते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,dark circles,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, आंखों के काले घेरे, चहरे की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा

- डार्क सर्कल दूर करने के लिए आप टी-बैग्स का प्रयोग भी कर सकती हैं। इसके लिए टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोएं। फिर टी-बैग को फ्रिज में रख दें। कुछ देर बाद ठंडे टी-बैग को फ्रिज में से निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं। ऐसा रोज़ाना करने से आंखों को ठंडक मिलती है और डार्क सर्कल दूर होते हैं।

- यदि आपको भी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं, तो संतरे के छिलके को छूप में सुखाकर पीस लें। फिर इस पाउडर में गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को डार्क सर्कल पर लगाएं। पेस्ट सूख जाने पर चेहरा धो लें। इस पेस्ट का नियमित रूप से प्रयोग करने से जल्दी ही डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।

- डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए टमाटर को पीसकर उस पेस्ट में बेसन और नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट के नियमित प्रयोग से डार्क सर्कल ठीक हो जाते हैं।

- डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर रूई की सहायता से आंखों के आसपास लगाएं। ऐसा करने से जल्दी की डार्क सर्कल समाप्त हो जाते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com