नेल पेंट रिमूवर के ज्यादा इस्तेमाल से होता है नाखुनो को नुकसान, इस्तेमाल करे ये घरेलू तरीके
By: Megha Sat, 11 Aug 2018 4:23:07
लडकियों के हाथ उनकी सुन्दरता में चार चाँद लगाते है। ऐसे में लडकिया पाने हाथो को सुंदर बनाये रखने के लिए अक्सर ही नेल पेंट का इस्तेमाल करती है। नेल पेंट लगाने से हाथो का लुक बदल जाता है। बात जब नेल पेंट को हटाने की तो ज्यादातर रिमूवर का इस्तेमाल करती है। रिमूवर से नेल पेंट हट तो जाएगी, लेकिन इससे नाखुनो की नमी जरुर चली जाएगी। ऐसे में आज हम आपको बिना नेल रिमूवर के उपयोग से नेल पेंट हटाने के तरीके के बारे में, तो आइये जानते है इस बारे में....
* अल्कोहल
घर में अल्कोहल है तो आप इसकी मदद से नेल पेंट छुड़ा सकती हैं। कॉटन बॉल को लेकर अल्कोहल में डुबा लें और उसे धीरे-धीरे नाखून पर रगड़ें। ऐसा करने से नेल पेंट उतर जाएगी।
* गर्म पानी
नेल पेंट छुड़ाने का ये सबसे आसान तरीका है। एक कटोरी में गर्म पानी ले लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें। उसके बाद कॉटन से मल लें। पुराना नेल पॉलिश उतर जाएगा।
*टूथपेस्ट
टूथपेस्ट एक बहुत कारगर उपाय है। थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर नाखूनों पर लगा लें। अब इसे कॉटन की मदद से धीरे-धीर रगड़ें। कुछ ही देर में नाखून साफ हो जाएंगे।
*सिरका
सिरके की मदद से भी आप नेल पेंट उतार सकती हैं। इसे भी कॉटन बॉल की मदद से नाखूनों पर लगाएं। अगर आपको और बेहतर रिजल्ट चाहिए तो सिरके को एक कटोरी में लेकर उसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिला लें। इस घोल से नेल पॉलिश साफ करें।