कहीं आप भी तो नहीं मानती खूबसूरती पाने से जुड़े इन भ्रम को सच, जानें और लाए बदलाव

By: Ankur Fri, 25 Sept 2020 2:01:20

कहीं आप भी तो नहीं मानती खूबसूरती पाने से जुड़े इन भ्रम को सच, जानें और लाए बदलाव

सुंदरता सभी को प्यार होती हैं और इसे पाने के लिए महिलाओं द्वारा हर संभव प्रयास किया जाता हैं। महिलाएं दूसरों द्वारा बताए गए उपायों को भी अपनाती हैं लेकिन जरूरी नहीं कि वे सही हो। जी हां, अपनी त्वचा और बालों को आकर्षक बनाने के लिए महिलाएं कुछ भ्रम पर विश्वास कर लेती हैं और उन्हें आजमाने लगती हैं। ऐसे में जरूरी हैं की महिलाओं को ऐसे भ्रम का पता चले और वे इसमें बदलाव लेकर आए। आज इस कड़ी में हम आपको खूबसूरती पाने से जुड़े कुछ ऐसे ही भ्रम की सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं।

लिपस्टिक या काजल को फ्रिज में रखने से ये खराब नहीं होती

50 से 60 फीसदी भारतीय महिलाओं के फ्रीज में पानी की बोतल हो या न हो लेकिन लिपस्टिक जरूर मिल जाएगी। बता दें कि लिपस्टिक का सही स्थान ड्रेसिंग टेबल पर है। फ्रिज में लिपस्टिग रखने से उनकी शेप सही रहती है, लेकिन इससे उनकी लाइफ नहीं बढ़ती।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty treatments,beauty myths,makeup myths ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, ब्यूटी ट्रीटमेंट, ब्यूटी टिप्स से जुड़े झूठ, मेकअप के झूठ

केवल गर्मियों के मौसम के लिए बनी हैं सनस्‍क्रीन लोशन

कुछ लोगों का मानना है कि सनस्क्रीन का प्रयोग केवल गर्मियों में किया जाता है। ये भी एक भ्रम है। सूरज की तेज और हानिकारक किरणें किसी भी मौसम में त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कभी-कभी धूप में ज्यादा समय बिताने से स्किन कैंसर तक का खतरा बढ़ सकता है ऐसे में सनस्क्रीन त्वचा को प्रोटेक्ट करती है। इसके आलावा आप एसपीएफ और पीए युक्‍त सनस्‍क्रीन लोशन का इस्तेमाल करके खुजली की समस्या छुटकारा पा सकते हैं।

रूखी त्‍वचा पर होती हैं झुर्रियां

ऐसा नहीं है कि सिर्फ रूखी त्वचा पर ही झुर्रियां हों। झुर्रियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति की उम्र बढ़ रही है। बता दें कि त्‍वचा में कोलेजन की मात्रा कम होने लगती है। यही कारण होता है कि रूखी त्‍वचा पर रिंकल्‍स ज्यादा नजर आते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty treatments,beauty myths,makeup myths ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, ब्यूटी ट्रीटमेंट, ब्यूटी टिप्स से जुड़े झूठ, मेकअप के झूठ

बार-बार कंघी करने से बालों की चमक रहे बरकरार

काले, घने और लंबे बाल कौन नहीं चाहता। ऐसे में अगर आपसे किसी ने कह दिया कि थोड़ी थोड़ी देर में कंघी करने से बाल चमकने लगेंगे तो आप इस उपाय को करने से पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि ये सिर्फ एक भ्रम है। अपने बालों को उलझने से बचाने के लिए कंघी करना सही है लेकिन इससे बालो की चमक नहीं बढ़ती। चमक के लिए आप शैम्‍पू करने के तुरंत बाद क्रीमी कंडीशनर का उपयोग करें। इससे आपके बालों में सॉफ्टनेस आएगी और वे सिल्‍की भी हो जाएंगे।

कंडीशनिंग से दो मुंहे बाल खत्म हो जाते हैं

बता दें कि ये भी एक मिथ है। रोज कंडीशनिंग करने से बालों को पोषण जरूर मिलता है लेकिन दो मुंहे बाल खत्म नहीं हो सकते हैं। इसके लिए आपको थोड़े- थोड़े समय में बालों में ट्रिमिंग करवानी होगी। ऐसा करने से बालों लंबे होने लगते हैं।

ये भी पढ़े :

# इन तरीकों से और अधिक ऑयली हो जाती हैं आपकी त्वचा, स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव

# महिला हों या पुरुष, झड़ते बालों का कारण बन रही ये 6 चीजें, संभलने में ही समझदारी

# गालों की चर्बी घटाकर पाएंगी आकर्षक चेहरा, लें इन 5 एक्‍सरसाइज की मदद

# आईलैश एक्सटेंशन दिलाएगा आपको लंबी और घनी पलकें, जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी

# घर पर ही करें पार्लर जैसा पेडीक्योर, आजमाए ये 3 तरीके

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com