कहीं आप भी तो नहीं करती मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, जान लें ये नुकसान

By: Ankur Fri, 05 June 2020 8:30:59

कहीं आप भी तो नहीं करती मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, जान लें ये नुकसान

त्वचा की सुंदरता हर महिला की चाहत होती हैं जिसके लिए वे महंगे प्रोडक्ट्स के साथ ही प्राकृतिक चीजों की मदद भी लेती हैं। इन्हीं प्राकृतिक चीजों में से एक हैं मुल्तानी मिट्टी जिसका उपयोग बहुत किया जाता हैं क्योंकि इसके औषधीय गुणों की वजह से यह आपके चहरे को निखार देने का काम करती हैं। लेकिन जरा संभलकर, क्योंकि यह मुल्तानी मिट्टी कई स्थितियों में आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके नुकसान के बारे में।

सर्दी-जुकाम

अगर किसी को सर्दी-खांसी की समस्या रहती है या किसी को जल्दी से सर्दी हो जाती है तो उसे मुल्तानी मिट्टी से दूर ही रहना चाहिए। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है जिससे सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ जाती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,multani mitti,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिन्दी में, मुल्तानी मिट्टी के नुकसान, त्वचा की देखभाल

न करें नियमित इस्तेमाल

अगर आप मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत ही इसे बंद कर दें क्योंकि रोजाना चेहरे पर इसके इस्तेमाल से झुर्रियां आ सकती हैं। वहीं रैशेज भी पड़ सकते हैं। इसलिए मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से पहले इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लेने में ही भलाई है।

संवेदनशील त्वचा के लिए नुकसानदेह

जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है और कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्हें मुल्तानी मिट्टी का उपयोग नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसके इस्तेमाल से उनके चेहरे पर दाने निकल सकते हैं। साथ ही त्वचा के बेजान होने का भी डर रहता है।

ड्राई स्किन वालों को नुकसान

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ड्राई स्किन वालों को हरगिज नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये ड्राई स्किन वालों के चेहरे को और भी ज्यादा रूखा और बेजान बना देगी। वहीं आंखों के आसपास के हिस्से पर इसे लगाने से ड्राईनेस बढ़ सकती है और त्वचा को नुकसान हो सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com