इस बाथ से आपकी स्किन बनी रहेगी यंग और ब्‍यूटिफुल, जानें इसका तरीका

By: Ankur Wed, 20 May 2020 6:11:32

इस बाथ से आपकी स्किन बनी रहेगी यंग और ब्‍यूटिफुल, जानें इसका तरीका

यंग और ब्‍यूटिफुल त्वचा की चाहत हर लड़की करती हैं और इसे पाने के लिए जतन भी कई करती हैं। लेकिन जरा सोचिए की नहाते-नहाते ही आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो जाए तो कैसा रहेगा। जी हाँ, आज हम आपके लिए एक ऐसा बाथ लेकर आए हैं जो स्‍किन से दाग-धब्‍बे और डेड स्‍किन को हटाने में मदद करता है। यह बाथ त्वचा से जुड़ी परेशानियां दूर कर ड्रायनेस और एलर्जी से छुटकारा दिलाता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 बड़ा चम्मच शहद
- 100 ml फुल फैट मिल्‍क

beauty tips,beauty tips in hindi,milk and honey bath,beautiful skin,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दूध और शहद बाथ, त्वचा की सुंदरता, त्वचा की देखभाल

प्रयोग करने की विधि

- दूध और शहद को धीरे-धीरे गर्म करें। शहद दूध में पूरी तरह से घुल जाना चाहिए। फिर मिश्रण को ठंडा होने दें।
- हॉट बाथ में दूध और शहद डालें। इसमें आराम से लेट जाएं और धीरे-धीरे से डेड स्‍किन को स्‍क्रब करते हुए निकालें।
- अब अपनी स्‍किन को अच्‍छी तरह से धोएं।
- सलाह दी जाती है कि इस बाथ का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार से अधिक न करें। आप चाहें तो दूध और शहद के मिश्रण को 1-2 दिनों के लिए फ्रिज में स्‍टोर करके भी रख सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com