लम्बे समय तक जवां बने रहेंगे पुरुष, करें इन टिप्स का अनुसरण

By: Ankur Sat, 14 Sept 2019 2:30:08

लम्बे समय तक जवां बने रहेंगे पुरुष, करें इन टिप्स का अनुसरण

अक्सर जब भी सुन्दरता और जवां रहने की बात की जाती हैं तो महिलाओं का ही मुद्दा उठाया जाता हैं। जबकि आजकल पुरुष भी अपनी त्वचा की देखभाल के प्रति सजग रहते हैं और अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई प्रयास करते हैं। ऐसे में पुरुष भी कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते है। जबकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से आपने आकर्षण को बढ़ाया जा सकता हैं और खूबसूरती पाई जा सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहें हैं जो पुरुषों को लम्बे समय तक जवां बनाने रखने में उनकी मदद करते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,grooming tips,tips for mens,men will remain young following these tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, ग्रूमिंग टिप्स, पुरुषों के लिए टिप्स, पुरुषों को जवां दिखाने के टिप्स

- चेहरा धोने के बाद किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करना सही रहता हैं। इसके बाद आप चहरे पर 10 से 20 एसपीएफ की सन्सक्रीम का उपयोग करें।

- शेविंग के दौरान कटने और चेहरे पर जलन की समस्या अक्सर उठने लगती हैं। इस समस्या से उबरने के लिए शेविंग के बाद विटामिन सी युक्त आफ्टरशेव इस्तेमाल करना सही रहता हैं। यह चेहरे की जलन और हल्के निशानों को दूर करता है।

- रात को सोते वक्त हर पुरुष को चेहरे पर नाइट क्रीम लगानी चाहिए। यह चेहरे को साफ और ग्लोइंग रखने में मदद करती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,grooming tips,tips for mens,men will remain young following these tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, ग्रूमिंग टिप्स, पुरुषों के लिए टिप्स, पुरुषों को जवां दिखाने के टिप्स

- चेहरे से रुखापन हटाने के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से क्‍लींजिंग, टोनिंग आदि करवाते रहें।

- समय से पहले झुर्रिया न आएं, इस‍के लिए जरूरी है कि प्राकृतिक उत्‍पादों का ज्यादा से ज्यादा इस्‍तेमाल करें। इससे त्‍वचा गलोइंग और यंग बनी रहेगी।

- फेश वॉश का इस्तेमाल हमेशा अपनी स्किन और चेहरे की बनावट के हिसाब से करें। ड्राई स्किन के लिए ऐलोवेरा फेसवॉश सबसे बेस्ट है। जबकि आयली स्किन वाले पाइनएप्पल फेसवॉश का इस्तेमाल करें। जिन लोगों को चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, पिगमेनटेशन, निशान, झाईयां और सांवलेपन की समस्या है वो लोग नीम फेसवॉश का इस्तेमाल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com