पुरुष भी करें अपनी त्वचा की देखभाल, जरूर रखें अपने पास ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

By: Ankur Fri, 10 Jan 2020 4:16:33

पुरुष भी करें अपनी त्वचा की देखभाल, जरूर रखें अपने पास ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

आपने लड़कियों को देखा ही होगा कि कसी तरह वे अपने चहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और अपने पर्स में भी कैरी करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितनी जरूरत महिलाओं की त्वचा को होती हैं, उतनी ही पुरुषों को भी अपने त्वचा की देखभाल करने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं जो हर पुरुष के पास होनी ही चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

लिप बाम

लिप बाम लगाने के लिए किसी खास मौसम की जरूरत नहीं होती है। इसका इस्तेमाल सभी को जरूर करना चाहिए, क्योंकि रूखें और बेजान होंठ आपका प्रभाव बिगाड़ सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,mens beauty,skin care tips,mens skin tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुरुषों के ब्यूटी टिप्स, त्वचा की देखभाल

ड्राय शैंपू को रखें पास

किसी डेट पर आपको अचानक जाना पड़ जाए और आपके बाल बहुत ऑयली हो रखे हैं तो इससे आपका सारा इंप्रेशन बिगड़ जाएगा। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि हमेशा अपने पास ड्राय शैंपू जरूर रखें। ड्राय शैंपू, बालों में से तेल को दूर करने के साथ ही इन्हें अच्छा वॉल्यूम भी देगा।

कंसीलर

किसी मीटिंग या डेट पर जाने से पहले अगर चेहरे के दाग-धब्बे या पिंपल को छिपाना हो तो कंसीलर एक अच्छा उपाय हो सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,mens beauty,skin care tips,mens skin tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, पुरुषों के ब्यूटी टिप्स, त्वचा की देखभाल

बीबी क्रीम का करें इस्तेमाल

सूर्य की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल तो लगभग सभी करते हैं। लेकिन इसकी जगह आप अपनी स्किन के लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बीबी क्रीम में अच्छे एसपीएफ के साथ ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के दाग धब्बों को छिपाने के साथ ही स्किन टोन को निखारने का काम करते हैं।

हैंड क्रीम

आपने देखा होगा कि लड़कियों के हाथ कितने मुलायम होते हैं। अगर आपको भी उसी तरह से चिकने और मुलायम हाथ चाहिए तो हैंड क्रीम का इस्तेमान जरूर करें, क्योंकि कोई भी कड़े और रूखें हाथों को छूना नहीं चाहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com