पुरुषों की नाभि दिलाएगी उनकी त्वचा को कई फायदे, जानें किस तरह

By: Ankur Thu, 16 Jan 2020 5:29:14

पुरुषों की नाभि दिलाएगी उनकी त्वचा को कई फायदे, जानें किस तरह

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी त्वचा की सुंदरता की बात की जाती हैं तो महिलाओं के लिए ही कि जाती हैं जबकि पुरुषों को भी उतनी ही त्वचा का ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। ऐसे में आज हम पुरुषों के लिए नाभि से जुड़े कुछ उपाय लेकर आए हैं जो उन्हें त्वचा से जुड़ी खूबसूरती प्रदान करने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं किस तरह पुरुषों की नाभि दिलाएगी उनकी त्वचा को सुंदरता।

- मुलायम स्किन हर कोई चाहता है लेकिन मर्दों की त्वचा ज्यादा सख्त होती है। ऐसे में अगर पुरुष चेहरे की त्वचा को साफ्ट करना चाहते हैं तो नाभि पर गाय के दूध से बने मक्खन को लगाएं। ऐसा करने से उनकी त्वचा मुलायम हो जाती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty benefits,beauty by belly button,mens beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, नाभि से सुंदरता, पुरुषों के ब्यूटी टिप्स

- देसी घी बहुत गुणकारी होता है। अगर आप अपने होठों को मुलायम बनाना चाहते हैं और अपने त्वचा के रंग को थोड़ा फेयर करना चाहते हैं तो घी आपकी मदद कर सकता है। घी की दो से तीन बूंदे नाभि पर लगाने से फायदा होगा।

- नीम के तेल को गुणकारी कहा गया है। ये तेल चेहरे से दाग धब्बे हटाने में मददगार साबित होता है। इसकी कुछ बूंदे नाभि पर लगाने से मुहांसों से छुटकारा मिल जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com