इस दीवाली कुछ यूँ लाए अपने चेहरे पर चमक...
By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Oct 2017 8:28:29
दीवाली खुशियों का त्योंहार है। दीवाली की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। आपने भी अपनी पसंदीदा ड्रेस का चुनाव कर लिया होगा। दिवाली के अवसर पर मुख्यत: महिलाएं घाघरा-चोली, साड़ी, सलवार कुर्ता ही पहनना पसंद करती हैं। उनके इस खास पहनावे को श्रेष्ठतम रूप देने के लिए जरूरी है एक आदर्श मेकअप। जिसके लिए कुछ खास टिप्स इस प्रकार हैं:-
* हमेशा अपनी ड्रेस के आधार पर मेकअप का चयन करें, यदि आपकी ड्रेस हेवी है तो लाइट मेकअप और यदि आपकी ड्रेस सिंपल है तो थोड़ा हेवी मेकअप करें।
* मेकअप के पहले अपना फेस अच्छी तरह धोएं व टोनर का इस्तेमाल करें, टोनर से आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
* यदि आपकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हैं तो आप फाउंडेशन के साथ साथ क्लीजनर का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं, हमेशा अपनी स्किन टोन से लाइटर टोन का फाउंडेशन व क्लीजनर का इस्तेमाल करें।
* लाइट मेकअप के लिए आंखों और होंठों का सिंपल मेकअप करें, आइ लाइनर, काजल से शुरू करते हुए मस्कारा पर खत्म करें, आई शेडो का इस्तेमाल न करें। आप चाहें तो कलरफुल आई पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं।
* होंठों पर लिपस्टिक के डार्क शेड्स व लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करके इन्हें हाइलाइट कर सकतीं हैं।