इन आसान उपायों की मदद से बनाए अपने बालों को घना और मजबूत

By: Ankur Tue, 06 Aug 2019 11:53:54

इन आसान उपायों की मदद से बनाए अपने बालों को घना और मजबूत

बालों की खूबसूरती उनकी मजबूती और घनेपन से होती हैं। जी हाँ, घने बालों का ना होना किसी भी महिला या पुरुष के लिए चिंता का कारण बनता हैं और इनका टूटना मन को पीड़ा पहुंचाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि बालों की अच्छे से देखभाल करते हुए इन्हें घना और मजबूत बनाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके बालों को घना और मजबूत बनाने का काम करते हैं और इससे कोई नुकसान भी नहीं होता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,thicker and stronger hair,remedies for hair ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, घने और मजबूत बाल पाने के उपाय, बालों की देखभाल

गुड़हल
गुड़हल का फूल और नारियल तेल का मिक्सचर आपके पतले बालों को बनाएगा खूबसूरत और घना। गुड़हल का फूल लें और इसे नारियल तेल में मसलकर कुछ हफ्तों तक डालकर रखें। अब तेल को छानकर किसी शीशे में रख लें और सोने से पहले हफ्ते में दो बार इससे सिर की मालिश करें।

प्याज
प्याज में मौजूद सल्फर बालों को बढ़ाने में मदद करता है और साथ ही इन्हें घना बनाता है। प्याज का टुकड़ा लें और इसे अपने सिर पर अच्छी तरह रगड़ें। आप चाहें, तो इसका रस निकालकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हफ्ते में हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,thicker and stronger hair,remedies for hair ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, घने और मजबूत बाल पाने के उपाय, बालों की देखभाल

अंडा
अंडा में मौजूद प्रोटिन बालों को मजबूती देने के साथ इसे लंबा और घना बनाता है। एक अंडा लें इसे अच्छी तरह फेंट कर पूरे बालों पर लगाएं। सूख जाने पर पहले गुनगुने पानी से धोएं और फिर शैम्पू कर लें।

आंवला
3-4 आंवला रात भर भिगोकर कर रखें और दूसरे दिन इसी पानी के साथ आंवले को तबतक उबाले जबतक वो सॉफ्ट ना हो जाए। आंवले को पानी में अच्छी तरह मसलकर पानी को छान लें और इससे अपने बालों को धोएं और मसाज भी करें।

मेथी
मेथी दाने बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे आप अपने पतले बालों को कुछ वक्त में ही घना बना सकते हैं। थोड़े मेथी दाने लें और रातभर भिगोकर रखें और सुबह पीसकर पेस्ट बना लें। इसे अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं। सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com