इन 3 इन चीजों से घर पर ही बनाएं शैंपू, झड़ते बालों से मिलेगा छुटकारा

By: Ankur Fri, 17 Jan 2020 5:51:45

इन 3 इन चीजों से घर पर ही बनाएं शैंपू, झड़ते बालों से मिलेगा छुटकारा

झड़ते बालों की समस्या से महिला हो या पुरुष सभी परेशान रहते है क्योंकि बालों से उनके लुक को आकर्षण मिलता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते बालों की अच्छे से देखभाल की जाए ताकि इनको झड़ने से रोका जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही एक ऐसा शैम्पू बनाने का तरीका लेकर आए हैं जो बालों का झड़ना बंद करेगा। इस शैम्पू के इस्तेमाल से न केवल बालों का झड़ना रूकेगा बल्कि घने, काले और मुलायम भी हो जाएंगे। तो आइये जानते हैं इस शैम्पू के बारे में।

आंवला, रीठा और शिकाकाई की मदद से शैंपू बनाकर इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना रुक जाता है। आंवला जहां डैमेज बालों को रिपेयर करता है। वहीं रीठा में आयरन की भरपूर मात्रा होती है जो बालों को उगाने में मदद करता है। जबकि शिकाकाई के इस्तेमाल से इन दोनों तत्वों की अच्छाई सोखने में मदद मिलती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair fall,hair fall remedies,home remedies,homemade shampoo ,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों के झड़ने की समस्या, घरेलू उपाय, घर का बना शैम्पू

कैसे बनेगा शैंपू

- आंवला, रीठा और इन तीनों को लगभग बराबर मात्रा में लें, इन सबके लगभग 7 से 8 टुकड़े ले सकते हैं।
- इसके बाद इन्हें रातभर भिगो कर रखें, अगर आपके बाल लंबे हैं तो इनकी ज्यादा मात्रा भी ले सकते हैं।
- सुबह इसमें कुछ और पानी डालकर सबको उबाल लें।
- इसे अच्छी तरह उबालने के बाद थोडा ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब मिश्रण रूम टैम्परेचर के हिसाब से हो जाए तो उसे अच्छी तरह से मैश कर लें।
- मिश्रण से पल्प को बाहर निकालकर उसे अच्छे से मिक्स करें और फिर छान लें।
- अब बालों को धोने के लिए रेगुलर शैम्पू की तरह इस मिश्रण का नियमित इस्तेमाल करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com