हर तरह की त्वचा के लिए लाभदायक है ये हर्बल मास्क

By: Kratika Wed, 26 July 2017 3:27:46

हर तरह की त्वचा के लिए लाभदायक है ये हर्बल मास्क

'एलोवेरा’ हमारी त्वचा के लिए एक रामबाण प्राकृतिक दवा की तरह काम करता है। घरों में या खेतों में आसानी से मिलने वाला एलोवेरा अब सिर्फ हमारे भारतीय आयुर्वेद में ही इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि यह चाइनीज हर्बल मेडिकेशन का भी बहुत अहम हिस्सा हो चुका है। इसलिए आज हम यहां आपको एलोवेरा कि सम्पूर्ण जानकारी के साथ यह भी बता रहें है कि आप कैसे घर बैठें इससे बेहतरीन फेस मास्क तैयार कर, त्वचा कि हर पेरशानी से छुटकारा पा सकते है।

स्किन के लिए क्यों चाहिए एलोवेरा

# त्वचा की टैनिंग,रैशेज, मुहांसे और झुर्रियों के लिए एलोवेरा सबसे अच्छी प्राकृति दवा है। # इससे त्वचा को पूरा पोषण मिलता है, जिससे वह मुलायम होती है।
# तीसरी बात यह कि इससे त्वचा में नमी बनी रहती है।
# एलोवेरा त्वचा के बहुत से घावों को ठीक कर सकता है।
# इससे स्किन टोन भी होती है।

आये जाने एलोवेरा के फेस पैक बनाने की विधि।

beauty tips,home made face mask,face mask for glowing skin,make herbal face mask of aloe vera,aloe vera face mask,aloe vera tips,skin acre tips

# एलोवेरा और टी ट्री आॅइल मास्क (त्वाचा को मॉइश्चराइज करने के लिए)

1 टेबिल स्पून ताजा एलोवेरा जैल
5-8 बूंदे टी ट्री आॅइल

बाउल या हथेली में एलोवेरा जैल लेकर उसमें टी ट्री आॅइल मिक्स करें। अब इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर रखें। सुबह उठकर चेहरा पानी से धो लें।

beauty tips,home made face mask,face mask for glowing skin,make herbal face mask of aloe vera,aloe vera face mask,aloe vera tips,skin acre tips

# एलोवेरा और खीरा फेस मास्क, ( स्किन से टैन हटाने और सनबर्न कम करने के लिए)

1 छोटा छिला हुआ खीरा
2 टेबिल स्पून फ्रेश एलोवेरा जैल
1 एस्पिरिन टैबलेट
1 बाउल

सबसे पहले खीरे की प्यूरी तैयार कर लें। फिर बाउल में एलोवेरा जैल के साथ खीरे की प्यूरी मिलाएं। इसके बाद एक चम्मच में एस्पिरिन टैबलेट लेकर पानी डालकर अच्छे से गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बाउल वाले मिक्सचर में मिला लें। अब इस तैयार मास्क को 20 मिनिट तक लगाने के बाद अच्छे से साफ कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com