ज्‍यादा देर तक Face Mask लगाना ना पड़ जाए भारी, होगी ये परेशानियां

By: Ankur Thu, 07 May 2020 6:49:09

ज्‍यादा देर तक Face Mask लगाना ना पड़ जाए भारी, होगी ये परेशानियां

सुंदरता पाने के लिए महिलाऐं क्या कुछ नहीं करती हैं। इन्हीं उपायों में से एक हैं Face Mask जिसकी मदद से महिलाऐं खूबसूरत त्वचा की चाहत रखती हैं। लेकिन जरा संभलकर, ज्‍यादा देर तक लगा फेस मास्क आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता हैं। जी हाँ, ज्यादा देर तक लगे फेस मास्क स्किन को डैमेज कर देते हैं। तो आइये जानते हैं आपको कौनसी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता हैं।

स्किन टाइट होना

बहुत से लोग अपनी सिकुड़ी हुई त्वचा को टाइट करना चाहते हैं। लेकिन चेहरे पर दर्द भरा खिंचाव कोई नहीं चाहता है जो कि अधिक देर तक फेस मास्क छोड़ने के कारण होता है। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो लंबे समय तक फेस मास्क छोड़ना सही है। लेकिन अगर स्किन पहले से ही ड्राई है तो यह चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,face mask tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फेस मास्क के टिप्स, त्वचा की देखभाल

एलर्जिक रिएक्शन

स्किन पर कोई भी फेस मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। दरअसल फेस मास्क लगाने के बाद त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। इससे स्किन पर मुंहासे और रैशेज आ सकते हैं। यदि फेस मास्क लगाने के बाद त्वचा पर जलन हो तो तुरंत पानी से साफ कर लें।

त्वचा में जलन

क्रीम या मास्क लगाने के बाद क्या त्वचा पर अचानक जलन महसूस होती है? यदि नहीं तो फेस मास्क को स्किन पर लगाया जा सकता है। दरअसल बाजार में बिकने वाले फेसमास्क में कई तरह के केमिकल होते हैं जिससे त्वचा लाल हो सकती है और स्किन बर्न की समस्या हो सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,face mask tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, फेस मास्क के टिप्स, त्वचा की देखभाल

लाल निशान

अगर आपका चेहरा खुरदुरा है तो फेसमास्क लगाने से चेहरे में सूजन, खुजली और लालिमा हो सकती है। किसी भी फेसमास्क को लगाने से पहले पैकेट पर लिखे दिशा-निर्देश पढ़ लें। एक्सपायरी फेसमास्क का उपयोग करने से बचें।

​नैचुरल ऑयल निकल जाता है

चेहरे की त्वचा की सतह पर ऑयल की एक परत होती है। यह परत स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती है। चेहरे पर लंबे समय तक फेस मास्क छोड़ने से नैचुरल ऑयल और अच्छे बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं। जिसके कारण त्वचा के रोमछिद्र अधिक ऑयल उत्पन्न करने लगते हैं। इससे न सिर्फ त्वचा का पीएच स्तर असंतुलित होता है बल्कि चेहरा लाल भी हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com