त्वचा पर घरेलू नुस्खें आजमाने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी

By: Ankur Thu, 09 July 2020 4:59:00

त्वचा पर घरेलू नुस्खें आजमाने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी

बेदाग़ और ग्लोइंग स्किन की चाहत के चलते लड़कियां महंगे प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल के साथ ही कई घरेलू नुस्खों की मदद भी लेती हैं। घरेलू नुस्खें त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले इनसे जुड़ी जरूरी जानकारी लेना भी आवश्यक हैं ताकि त्वचा को कोई नुकसान ना हो। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं।

- अगर आपकी स्किन ड्राई या फ्लेकी टाइप की है तो टमाटर, आलू या स्टार्ची व एसिडिक चीज लगाने से बचें। यह त्वचा को ओर भी डिहाइड्रेट कर देता है, जिससे स्किन फटी-फटी नजर आने लगती है। साथ ही इससे एक्ने व इंफैक्शन का खतरा भी रहता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,home remedies tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, घरेलू नुस्खों के टिप्स

- जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें बादाम तेल, विटामिन ई, मलाई नहीं लगानी चाहिए। इससे स्किन ओर ज्यादा ऑयली हो जाती है और पोर्स में भी गंदगी जमा होने लगती है।

- नींबू में मौजूद ब्लीचिंग गुण स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल स्किन को ड्राई भी कर देता है। साथ ही इससे स्किन का pH लेवल भी बिगड़ जाता है, जिससे पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं। वहीं अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो भूलकर भी इसका इस्तेमाल ना करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin care tips,home remedies tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, घरेलू नुस्खों के टिप्स

- एक्ने या डेड स्किन पर कभी भी बेकिंग सोडा जैसी चीजें नहीं लगाने चागिए। इससे इंफैक्शन का खतरा रहता है और आपकी समस्या कम होने की बजाए ओर भी बढ़ सकती है।

- भले ही एप्पल साइडर स्किन के लिए फायदेमंद हो लेकिन इसे सीधा स्किन पर लगाने से उल्टा रिएक्शन हो जाता है। अगर आपको विनेगर यूज करना है तो इसे पानी में डाइल्यूट करने के बाद रूई की मदद से लगाएं।

- लोग सदियों से हल्दी का इस्तेमाल त्वचा को निखारने के लिए करते आ रहे हैं लेकिन अगर यह स्किन को सूट ना करे तो एलर्जी व इरिटेशन हो सकती है। साथ ही दालचीनी, जायफल से बने फैसपैक भी सोच समझकर लगाने चाहिए।

ये भी पढ़े :

# केसर से बने ये 5 फेसपैक दिलाएंगे चहरे पर हुई खुजली और दानों से निजात

# घर पर ही तैयार करें स्ट्रेच मार्क्स और ढीली त्वचा दूर करने का मसाज ऑयल

# ये घरेलू तरीके दिलाएंगे होंठ के फटते किनारों से छुटकारा, जानें और आजमाए

# क्या आप भी हैं मॉनसून में झड़ते बालों से परेशान, रखें इन बातों का ध्यान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com