कहीं आप भी तो नहीं कर रही बालों से जुड़ी ये गलतियां, बनती हैं हेयर फॉल का कारण

By: Ankur Mon, 20 Jan 2020 4:58:50

कहीं आप भी तो नहीं कर रही बालों से जुड़ी ये गलतियां, बनती हैं हेयर फॉल का कारण

हेयर फॉल अर्थात बालों का झड़ना आज के समय की एक आम समस्या हो चुकी हैं क्योंकि आजकल के खानपान के चलते बालों को पूरा पोषण नहीं मिल पाता हैं जिससे उन्हें मजबूती नहीं मिल पा रही हैं। इसी के साथ ही कुछ गलतियां ऐसी भी होती हैं जिनकी वजह से हेयर फॉल की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी वजह से हेयर फॉल होता हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hairfall,way to detangle hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों का झाड़ना, बालों की देखभाल, बालों से जुड़ी गलतियां

गलत कंघे का इस्तेमाल

छोटे दांतों वाले कंघे बाल सुलझाने के लिए नहीं होते। बल्कि इनसे कमजोर बाल टूट सकते हैं। बाल सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांत का कंघा इस्तेमाल या पैडल ब्रश का इस्तेमाल करें।

आप जड़ों से बाल सुलझा रहे हैं

अगर आपके बाल उलझे हैं तो जड़ों से बाल सुलझाना शुरू न करें। हमेशा एंड से बाल सुलझाएं। इस तरह से जब आप जड़ों तक पहुंचेंगे तो आपके बालों की गांठें सुलझ जाएंगी इससे कंघा करने में आसानी होगी। इससे बाल खिंचेंगे नहीं और जड़ों पर प्रेशर नहीं पड़ेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,hairfall,way to detangle hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों का झाड़ना, बालों की देखभाल, बालों से जुड़ी गलतियां

बालों की सेक्शनिंग न करना

अगर आपके बाल लंबे और घने हैं तो बेहतर होगा कि इन्हें छोटे सेक्शंस में डिवाइड करें। इससे न सिर्फ सारा प्रॉसेस आसान हो जाएगा बल्कि बाल सुलझ भी जाएंगे। हालांकि ऐसा करने में हड़बड़ी न दिखाएं। अगर जरूरत लगे तो बाल गीले कर लें फिर ऐसा करें।

बाल सुलझाने के लिए सीरम का इस्तेमाल न करना

अगर उलझे बाल आपकी प्रॉब्लम बन गए हैं तो सीरम का इस्तेमाल जरूर करें। इससे बाल मुलायम होते हैं और गांठें आासनी से खुल जाती हैं। साथ में यह भी ध्यान रखें कि अगर एक बार आपके बाल सुलझ गए हैं तो बालों में तेल लगाना शुरू करें। सुलझने के बाद बालों की नमी कम हो जाती है, जरूरी है कि इन्हें हाइड्रेट रखा जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com