मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, लंबे समय तक चलेंगे आपके प्रोडक्ट्स

By: Ankur Wed, 27 Nov 2019 3:43:46

मेकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान, लंबे समय तक चलेंगे आपके प्रोडक्ट्स

मेकअप किसी भी महिला की खूबसूरती को बढ़ाने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया हैं। महिलाएं जब भी कभी बाहर निकलती हैं तो मेकअप जरूर करती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि महिलाएं अपने मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अच्छे से नहीं करती हैं जिस वजह से मेकअप प्रोडक्ट्स जल्दी खत्म हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा आरहे हैं जिनकी मदद से सुंदरता तो मिलेगी ही लेकिन साथ में ही आपके मेकअप प्रोडक्ट्स भी लंबे समय तक चलेंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

makeup tips,makeup tips in hindi,use of makeup products ,मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, एम्काप करने का तरीका, मेकअप प्रोडक्ट्स की बचत

- 'ब्लश ऑन ब्रश' की मदद से थोड़ा-सा ब्लशर लें लेकिन चेहरे पर अच्छे से ब्लैंड करें। इससे ब्लश ऑन की बचत होगी और आप नैचुरली खूबसूरत भी नजर आएंगी। उंगली से ब्लश ऑन अच्छी ब्लैंड भी होता है और बेस्ट भी ज्यादा होता है।

- आंखों के मेकअप के लिए 'प्रैस्ड आई शैडो' यूज करें। 'लूज आई शैडो' को इस्तेमाल करने से बचें।

- जब भी लिक्विड आई लाइनर इस्तेमाल करें तो इसे साफ करके ही बंद करें। अगर आपका आई लाइनर सूख गया है तो उसे टाइट बंद करके गर्म पानी के इंदर थोड़ी देर के लिए रख दें। आप इसे फिर से यूज कर सकेंगी।

- मेकअप ब्रश 3 तरह के होते हैं एनिमल, फाइबर और सिथैंटिक ब्रश। हालांकि सिथैंटिक ब्रश सस्ते होते हैं जबकि एनिमल फर ब्रश से मेकअप करना आसान तो होता ही है। यह मेकअप प्रॉडक्ट्स को बर्बाद होने से बचाता है। सिथैंटिक ब्रश में मेकअप प्रॉडक्ट्स घुस जाते है और जल्दी नहीं निकलते इसलिए इनका इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर है।

- जब भी मेकअप करें, एक बात का ध्यान रखें कि मेकअप ब्रश हमेशा साफ करके रखें और ब्रश की मदद से थोड़ा-सा लेकर पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लैंड करें।

makeup tips,makeup tips in hindi,use of makeup products ,मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, एम्काप करने का तरीका, मेकअप प्रोडक्ट्स की बचत

- कॉम्पैक्ट पफ के साथ होता है इसलिए यह उतना बर्बाद नहीं होता और आखिर तक यूज हो जाता है।

- जब फाऊंडेशन कम होने लगे तो उसकी बोतल को उल्टा करके रखें। इससे आप सारा फाऊंडेशन इस्तेमाल कर पाएंगी। अगर ट्यूब है तो कैंची की मदद से काट लें और यूज करें।

- लूज पाऊडर को लिड के द्वारा ही इस्तेमाल करें। लिड में छेद होते हैं जिनसे पाऊडर थोड़ा निकलता है, बर्बाद नहीं होता।

- मस्कारा का यूज करने के बाद उसे अच्छी तरह से बंद करें। वैसे लिक्विड मस्कारा इस्तेमाल करना बेहतर होगा। अगर मस्कारा सूख गया है तो कुछ सैकेंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें और फिर दोबारा यूज करें।

- ब्रश से लिपस्टिक लगाएं तो यह कम मात्रा में और होंठों पर अच्छे से लग जाएगी। आप ब्रश से लिपस्टिक को अंत तक इस्तेमाल में ला सकती है। लिक्विड लिपस्टिक को उल्टा करके रखें, ताकि आप आखिर तक उसे यूज कर पाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com