सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या करती हैं परेशान, इन उपायों से मिलेगा आराम
By: Ankur Fri, 27 Dec 2019 5:21:38
सर्दियों के दिनों में त्वचा में रूखापन होना आम समस्या हैं लेकिन इसी के साथ ही बालों में भी रूखापन आपको परेशान करता हैं। सर्दियों के दिनों में बालों में रूसी अर्थात डैंड्रफ की समस्या होने लागत हैं जो कि बालों को जड़ों से कमजोर करने लगती हैं। इसमें स्कैल्प में पपड़ी जमने लगती हैं। ऐसे में महिलाएं शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं जो कि कुछ दिनों तक ही आराम दिलाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या को समाप्त किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।
- नारियल के तेल या जैतून के तेल में कपूर को मिलाकर बालों पर मसाज करें। ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा ऐलोवेरा के जेल से मसाज करें।
- टमाटर के रस और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इसे बालों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। जब घोल सूख जाए तो बाल धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।
- बालों की रूसी खत्म करने के लिए मेथी के दानों को भिगोकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसे स्कैल्प में लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में बाल धो लें।