जरूर पता होने चाहिए ये इंस्टेंट मेकअप टिप्स, वर्किंग गर्ल्स के लिए बहुत फायदेमंद

By: Ankur Tue, 20 Aug 2019 1:07:23

जरूर पता होने चाहिए ये इंस्टेंट मेकअप टिप्स, वर्किंग गर्ल्स के लिए बहुत फायदेमंद

वर्तमान समय में अधिकाँश लडकियां ऑफिस ज्वाइन करती हैं और अपना वजूद बनाती हैं। लेकिन लड़कियां अपनी खूबसूरती की चाहत को हमेशा कायम रखती हैं फिर चाहे कोई फंक्शन हो या ऑफिस, सभी जगह वे मेकअप करके जाना पसंद करती है। लेकिन आपको यह जानने की जरूरत है कि ऑफिस जाते समय किया गया मेकअप दूसरे मेकअप से अलग होता हैं, लेकिन कभिकभाए लड़कियां जल्दबाजी में ज्यादा मेकअप करने की गलती कई बैठती हैं। इसलिए आज हम आपके कली कुछ इंस्टेंट मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से वर्किंग गर्ल्स को बहुत फायदा होगा। तो आइये जानते है इन मेकअप टिप्स के बारे में।

makeup tips,makeup tips in hindi,instant makeup tips,makeup tips for office working girl,beautiful face ,मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, इंस्टेंट मेकअप टिप्स, ऑफिस वर्किंग गर्ल्स के लिए मेकअप टिप्स, खूबसूरत चेहरा

काजल और लाइनर
काजल और लाइनर भी ब्लैक के अलावा किसी अन्य कलर में लगाएं। चॉकलेट और ग्रे ऑफिस के लिए आदर्श लाइनर रहेंगे। इस तरह आंखें अलगभी दिखेंगी और ज्यादा मेड अप भी नहीं लगेंगी। आखिर में आंखों को मस्कारा के साथ फाइनल डैफीनेशन देना ना भूलें।

लिपस्टिक
सबसे पहले होंठों को पैंसिल से आऊटलाइन करें। अब ब्लैंड करके लिप्स को मैट फिनिश के लिए हल्का-सा ब्लॉट कर लें। यह लांग लास्टिंग रहेगा। अगर लिप ग्लॉस लगाया है तो कलर सॉफ्ट और नैचुरल ही रखें। शिमर का बिल्कुल यूज ना करें। इसी तरह से लिपस्टिक भी वैल डिफाइंड तरीके से ही लगाएं।

makeup tips,makeup tips in hindi,instant makeup tips,makeup tips for office working girl,beautiful face ,मेकअप टिप्स, मेकअप टिप्स हिंदी में, इंस्टेंट मेकअप टिप्स, ऑफिस वर्किंग गर्ल्स के लिए मेकअप टिप्स, खूबसूरत चेहरा

माइश्चराइजर का यूज
माइश्चराइजर को तब तक लगाएं जब तक स्किन की ड्राईनेस पूरी तरह खत्म ना हो जाए। अगर आपकी स्किन साफ है तो टिंटेड माइश्चराइजर का यूज करें।

फाऊंडेशन और कंसीलर
फुल के साथ ही शियर कवरेज के लिए लाइट लिक्विड फाऊंडेशन इस्तेमाल करें। साथ में जहां जरूरत लगे वहां कंसीलर का यूज करें। हल्का-सा डस्ट कर लें और ट्रांसलूसैंट पाऊडर पूरे चेहरे और गर्दन पर डैब करें। फाऊंडेशन के बाद चीक एपल्स को एक हेल्दी कलर फ्लश देने के लिए सॉफ्ट पिंक और पीच में नैचुरल ब्लश लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com