बरसात के दिनों में बेसन रखेगा आपकी खूबसूरती बरकरार, इस तरह करें इस्तेमाल

By: Ankur Sat, 27 July 2019 11:37:51

बरसात के दिनों में बेसन रखेगा आपकी खूबसूरती बरकरार, इस तरह करें इस्तेमाल

बरसात के इन दिनों में खुद की खूबसूरती को बरक़रार रख पाना इतना आसान काम नहीं हैं क्योंकि उमस की वजह से चहरे से जुड़ी कई समस्याएँ भी होने लगती हैं और चहरे की चमक भी खोने लगती हैं। ऐसे में आपकी मदद बेसन कर सकता हैं। जी हाँ, बेसन की मदद से चहरे को ग्लोइंग स्किन दी जा सकती हैं और चहरे की खूबसूरती को बरकरार रखा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं कि किस तरह बेसन का इस्तेमाल बरसात के दिनों में किया जाए।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by besan,instant glow by besan,besan in rainy days ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बेसन से सुन्दरता, इंस्टेंट ग्लो बेसन से, बरसात में बेसन से सुन्दरता, टाचा की सुंदरता

दागधब्बों को करे हल्का
चेहरे पर अगर दागधब्बे दिखाई दें तो चेहरा खूबसूरत नहीं लगता। ऐसे में उन्हें हटाने के लिए आप को जरूरत है बेसन में शहद मिला कर चेहरे पर अप्लाई करने की। इस पैक को आप हफ्ते में 3-4 बार चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं, क्योंकि इस में एंटीमाइक्रोब गुण होने के कारण यह मुंहासों की प्रौब्लम को कंट्रोल करने का काम करता है। इससे स्किन फ्रैश नजर आती है।

टैनिंग को करें रिमूव
गरमी में सब से ज्यादा स्किन टैनिंग की प्रौब्लम होती है। ऐसे में आप को जरूरत है बेसन में नीबू का रस, हलदी व गुलाब जल मिला कर पेस्ट तैयार करनी की। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर सूखने के बाद पानी से धो लें। ये न सिर्फ आप की स्किन टोन को इंप्रूव करेगा, बल्कि स्किन को स्मूद व ग्लोइंग भी बनाएगा। तो इस तरह आप बेसन से स्किन को चमकतादमकता पा सकती हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by besan,instant glow by besan,besan in rainy days ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बेसन से सुन्दरता, इंस्टेंट ग्लो बेसन से, बरसात में बेसन से सुन्दरता, टाचा की सुंदरता

ड्राई स्किन को दे मौइश्चर
अगर आप की स्किन ड्राई है तो आप बेसन में थोड़ी सी मलाई या दूध के साथ शहद व चुटकी भर हलदी मिला कर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पैक को चेहरे पर अप्लाई कर के 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। ये पैक आप की स्किन को क्लीन करने के साथसाथ स्किन के मौइश्चर लैवल को मैंटेन रखने का काम करता है। इस से स्किन में नई जान आ जाती है।

ऑयली स्किन को दे नैचुरल लुक
आप की स्किन पर अगर हर समय ऑइल ही नजर आएगा तो चेहरा अट्रैक्टिव नहीं लगेगा। ऐसे में बेसन पैक आप की स्किन से अतिरिक्त औयल को हटा कर उसे सौफ्ट बनाने का काम करता है। इस के लिए आप बेसन में गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला कर उसे चेहरे पर अप्लाई करें। फिर सूखने के बाद उसे कुनकुने पानी से क्लीन करें। इस से आप स्किन में खुद सुधार महसूस करेंगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com