अगर फूट गए है चेहरे के मुंहासे, तो अपनाए ये नुस्खे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Aug 2017 3:07:24

अगर फूट गए है चेहरे के मुंहासे, तो अपनाए ये नुस्खे

मुंहासे ऐसी समस्या है जिससे कोई नहीं बच सकता है। युवावस्था हो या वृधावस्था मुंहासे कभी नही निकल सकते है। चेहरे पर मुंहासे होने की वजह धूल मिट्ठी और बालों में रूसी भी होती है, लेकिन मुंहासे की यह परेशानी तब ज्यादा बढ़ जाती है जब आप इन्हें फोड़ देती हैं। अगर आप भी मुंहासे फोड़ती हैं या फिर वह गलती से फुट जाते हैं, तो ऐसे में आपको इन उपचार का इस्तेमाल करके अपने मुंहासे को ठीक कर सकती हैं...

# टिश्यू


अगर आपके चेहरे पर हुआ मुंहासे गलती से फुट जाता है, तो ऐसे में आप टिश्यू या एक सूती कपड़े से अपने मुंहासे को दबाएं। ऐसा करने से पिंपल में लगा हुआ पस बाहर आ जाएगा। इस कपड़े या टिश्यू का इस्तेमाल करने से यह बैक्टीरिया त्वचा में और नहीं फैल पाएगा।

# बर्फ

आप बर्फ के एक टुकड़े को कपड़े में बांधकर मुंहासे वाली जगह पर लगाती हैं, तो ऐसा करने के बाद आप चेहरे पर कुछ न लगाएं। आप इस उपचार को 6 से 7 बार दोहरा सकती हैं।

if pimples burst out try these home remedies,home remedies for pimples,beauty tips in hindi ,मुंहासे,नुस्खे,पिम्पल्स

# नीम

नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि मुंहासे को ठीक करने में मदद करता और किसी भी तरह के संक्रमण को होने से रोकता है। इसके लिए आपको नीम के कुछ पत्तों को पीसकर एक पेस्ट बना लेना चाहिए और फिर फूटे हुए पिंपल पर इस पेस्ट को लगा लें। जब यह सूख जाएं तो आप इसे धो लें।

# हल्दी

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ऐसे में आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह हमारी त्वचा के लिए काफी अच्छा रहती है। आप हल्दी में हल्का सा पानी मिलाकर इसे पिंपल पर लगाएं और फिर सूखने के बाद इसे धो लें।

# टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि मुंहासे के घाव को भरने में मदद करते है। आप टी ट्री ऑयल में पानी की कुछ बूंदों को मिलाकर इसे रूई की मदद से अपने मुंहासे पर लगा लें और फिर एक घंटे के बाद पानी से इसे साफ कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com