बर्फ का टुकड़ा दिलाएगा गर्मियों में होने वाली इन स्किन प्रॉबल्मस से छुटकारा

By: Ankur Tue, 16 June 2020 7:10:32

बर्फ का टुकड़ा दिलाएगा गर्मियों में होने वाली इन स्किन प्रॉबल्मस से छुटकारा

गर्मियों के दिनों में देखा जाता हैं कि लोगों को त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसका मुख्य कारण पसीना होता हैं। ज्यादातर गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से रैशेज, घमौरिया, दाने और सनबर्न की समस्या हो जाती हैं। ऐसे में जहां ड्रिंक्स में पड़ने वाला आइस आपको अच्छा लगता हैं वो ही त्वचा की इन समस्याओं को दूर भी करता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह बर्फ की मदद से स्किन प्रॉबल्मस से छुटकारा पाया जा सकता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin problems,beautiful face,beauty by ice cube ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा, आइस क्यूब से सुंदरता

डार्क सर्कल्स से मिलेगा छुटकारा

जिन महिलाओं को डार्क सर्कल्स की समस्या है, उन्हें हर रोज रात सोने से पहले आइस क्यूब के साथ आंखो के पास मसाज करनी चाहिए। उसके बाद आप विटामिन-ई कैप्सूल के साथ आंखों के पास मसाज करके सो जाएं, हफ्ते भर में डार्क सर्कल्स कम हो जाएंगे। आप चाहें तो आलू का रस निकालकर उसके क्यूब्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। डार्क सर्कल्स दूर करने में आलू का रस बेहद फायदेमंद घरेलू नुस्खा है।

beauty tips,beauty tips in hindi,skin problems,beautiful face,beauty by ice cube ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा, आइस क्यूब से सुंदरता

घमौरिया होगी दूर

कुछ लोगों को गर्मियों में घमौरिया की समस्या रहती है, ऐसे में दिन में दो से तीन बार आइस क्यूब के साथ घमौरिया वाली जगह पर मसाज करने से आपको ठंडक महसूस होगी साथ ही घमौरिया भी कम हो जाएगी। अगर आपके चेहरे पर अधिक पिंपल्स हैं तो भी आइस क्यूब मलें, चेहरे के पिंपल्स कुछ ही दिन में खत्म हो जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com