लॉकडाउन में आपकी सुंदरता का सहारा बनेगा दूध, इस तरह पाएं मुलायम त्‍वचा

By: Ankur Thu, 30 Apr 2020 6:56:00

लॉकडाउन में आपकी सुंदरता का सहारा बनेगा दूध, इस तरह पाएं मुलायम त्‍वचा

लॉकडाउन के इस समय में त्वचा का सही ख्याल बहुत जरूरी हैं। मौसम में बदलाव की वजह से स्‍किन की ड्रायनेस से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में आपके लिए दूध बेहद मददगार साबित हो सकता हैं। डेयरी प्रोडक्ट जैसे घी और मलाई भी ड्राई, रूखी और फटी स्किन को मुलायम बनाने में बहुत मदद करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह दूध लॉकडाउन में आपकी सुंदरता का सहारा बनेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

त्वचा पर निखार के लिए बेसन और मलाई बॉडी स्क्रब

स्किन को प्यूरिफाई और साफ करने के लिए बेसन बहुत फायदेमंद है। आधे कप बेसन में आधा कप मलाई मिलाकर स्क्रब तैयार करें। इसे चेहरे या शरीर पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद सर्कुलर मोशन में मसाज करके पानी से धो लें। आपकी त्वचा अच्छी तरह मॉश्चराइज हो जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,dry skin tips,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा का रूखापन, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत चेहरा

कोहनी और घुटनों को करे मॉश्चराइज

दूध की मलाई या क्रीम में अधिक मात्रा में लिपिड्स पाए जाते हैं। इसे ड्राई कोहनी और घुटनों पर लगाने से त्वचा को पोषण प्राप्त होता है। सिर्फ यही नहीं यह स्किन पर निखार भी लाता है। शॉवर के बाद एक कटोरी मलाई से कोहनी, घुटने, एड़ी और टखनों की मालिश करें। इसके बाद पानी से साफ कर लें। दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो इन सभी हिस्सों की मृत त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और सुंदर एवं कोमल बनाता है।

फटे होठों के लिए अच्छा लिप बाम है घी

दादी और नानी फटे होठों के लिए हमेशा से घी को घरेलू उपाय के रूप में इस्तेमाल करती हैं। दरअसल यह पेट्रोलियम जेली से बेहतर विकल्प है। घी त्वचा को गहराई से पोषण देता है और शुष्क मौसम में होठों को ड्राई होने से बचाता है। रुखे होठों पर रोजाना घी लगाने से जल्दी ही फर्क नजर आता है।

​फटी एड़ियों को मुलायम बनाए दूध

पैर की एड़ी फटना एक आम समस्या है। लेकिन फटी एड़ियों पर दूध लगाने से यह जल्दी ही मुलायम हो जाती हैं। आधी बाल्टी पानी में एक कप उबला हुआ दूध और गुलाबजल या एशेंसियल ऑयल मिलाएं। इसमें अपने पैरों को 20 मिनट तक डुबो कर रखें। कुछ ही देर में एड़ियां मुलायम और कोमल हो जाएंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com