चहरे की हर समस्या का इलाज है हल्दी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

By: Ankur Thu, 12 Sept 2019 7:15:57

चहरे की हर समस्या का इलाज है हल्दी, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

हल्दी भारतीय रसोई का एक ऐसा मसाला हैं जो औषधि और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी काम करता हैं। जी हाँ, हल्दी जहां शरीर में खून बढाने का काम करती है वहीँ दूसरी ओर चहरे पर निखार लाने का काम भी करती हैं। हल्दी की मदद से चहरे से जुड़ी हर समस्या का निपटारा किया जा सकता है। आज हम आपके लिए हल्दी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से चहरे की समस्याओं का निपटारा कर उसकी रंगत बढाने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं हल्दी के इन बेहतरीन उपायों के बारे में।

पिंपल से मिलेगी आजादी
हल्दी को चंदन और नींबू के रस में मिलाकर फेस पैक बनाएं और 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। फिर हल्के गर्म पानी से धो दें। इससे आपके पिंपल कुछ दिनों में ही समाप्त हो जाएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,haldi for beauty,home remedies of beauty,beautiful face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, हल्दी से खूबसूरती, घरेलु उपायों से खूबसूरती, त्वचा की देखभाल

डार्क सर्कल से छुटकारा
हल्दी, गन्ने का रस और दही मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं। इससे झुर्रियां भी कम होती हैं। यह एजक बेहतरीन तरीका हैं।

एजिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा
हल्दी को दूध या योगर्ट में मिलाकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो दें। इससे आपकी एंजिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,haldi for beauty,home remedies of beauty,beautiful face,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, हल्दी से खूबसूरती, घरेलु उपायों से खूबसूरती, त्वचा की देखभाल

टैनिंग की समाप्ति
गर्मियों में अक्सर तिंग की समस्या उभरकर आती हैं तो आप थोड़ी से हल्दी को एक चम्मच मिल्क पाउडर, दो चम्मच शहद और आधे नींबू के रस में मिलाएं और सूखने तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद धो दें और फर्क देखें। या आप हल्दी और नींबू का रस मिलाएं औुीर 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो दें।

हल्दी देती है त्वचा को निखार
हल्दी का इस्तेमाल हमेशा से ही त्वचा में निखार लाने के लिए किया जाता रहा हैं। चार चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा दूध लेकर पेस्ट बनाएं। इसे कम से कम 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसे हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com