अंडा बनेगा आपकी दमकती त्वचा का सहारा, जानें उपाय

By: Ankur Sat, 16 May 2020 7:38:33

अंडा बनेगा आपकी दमकती त्वचा का सहारा, जानें उपाय

पोषण युक्त अंडा जहाँ आपकी सेहत के लिए लाभदायक हैं, वहीं आपकी त्वचा के लिए भी बेहतरीन साबित होते हैं। इसमें प्रोटीन, फैट के साथ-साथ सभी जरूरी पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं। इनकी मदद से त्वचा को आकर्षक निखार मिलता हैं और चहरे पर चमक बनी रहती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए अंडे के इस्तेमाल से किस तरह दमकती त्वचा पाई जाए इसके बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

ऑयली स्किन के लिए

दो चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी में अंडे का सफेद भाग मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें। अब इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ऑयली स्किन के लिए ये तरीका बहुत फायदेमंद है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by eggs,beautiful skin,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, अंडे से खूबसूरती, खूबसूरत त्वचा, त्वचा की देखभाल

​​अनचाहे बाल हटाने के लिए

अगर आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो दो अंडे लें (सफेद भाग), आधा चम्‍मच चने का आटा और एक चम्‍मच चीनी लें। इन तीनों चीजों को मिक्‍स कर के पेस्‍ट बना लें। इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर बालों की ग्रोथ की उल्‍टी दिशा में हल्‍के हाथों से रगड़ें। इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।

​त्‍वचा को हेल्‍दी रखने के लिए

अगर आप अपनी स्किन को सभी जरूरी पोषण देना चाहते हैं तो एक अंडा लें और उसमें से सफेद हिस्‍सा अलग निकाल लें। अब इस सफेद हिस्‍से को रूई के फाहे की मदद से सीधा चेहरे पर लगाएं। इसे 10 से 15 मिनट तक सूखने दें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by eggs,beautiful skin,skincare tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, अंडे से खूबसूरती, खूबसूरत त्वचा, त्वचा की देखभाल

​एंटी एजिंग

एक अंडा लें और उसमें एक चम्‍मच घिसी हुई गाजर डालें और एक चम्‍मच एलोवेरा जैल। इन तीनों चीजों को मिक्‍स कर के रूई के फाहे से चेहरे और आंखों के आसपास लगाएं। इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

​पफी आईज

अगर आपको पफी आईज की प्रॉब्‍लम है तो एक अंडा लें और उसका सफेद भाग निकाल लें। इसमें दो चम्‍मच कॉफी पाउडर मिलाएं। अब इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करके आंखों के आसपास 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद सादे पानी से इसे साफ कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com