गोर रंग की चाहत पूरी करेगा बेकिंग सोड़ा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 5:46:19

गोर रंग की चाहत पूरी करेगा बेकिंग सोड़ा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

गोर रंग की चाहत सभी की होती हैं और इसके लिए महिलाएं महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में उपस्थित केमिकल आपके त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि त्वचा पर निखार लाने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद ली जाए। इसलिए आज हम आपके लिए बेकिंग सोड़ा से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके गोर रंग की चाहत को पूरा करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by baking soda,baking soda for skin whitening,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बेकिंग सोड़ा से सुंदरता, बेकिंग सोड़ा से गोरापन, घरेलू उपाय

पानी के साथ बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। आप हफ्ते में तीन-चार बार इसे लगा सकते हैं। आप चाहें तो पानी की जगह गुलाब जल, बादाम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद के साथ

शहद से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और यह बैक्टेरिया से लड़ने में मदद करता है। इसके लिए बेकिंग सोडा में शहद मिलाएं और मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद पानी से इसे धो लें। इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beauty by baking soda,baking soda for skin whitening,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बेकिंग सोड़ा से सुंदरता, बेकिंग सोड़ा से गोरापन, घरेलू उपाय

सेब के सिरके के साथ

सेब का सिरका (एप्पल सिडर विनेगर) चेहरे को साफ करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में तीन चम्मच सेब के सिरके की मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे 15 मिनट के लिए प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। चेहरा धोने के बाद उस पर मॉश्चराइजर जरूर लगाएं।

नींबू के साथ

नींबू में विटामिन सी होता है जो ब्लीच का काम करता है। इसके लिए आधे कप बेकिंग सोडा में एक नींबू निचोड़ें और चेहरे पर इस मिश्रण को अच्छे से मलें। थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा धो लें। आप चाहें तो इसमें कुछ बूंदें जैतून के तेल या शहद की भी मिला सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com