दाढ़ी-मूंछ के बाल होने लगे है सफेद, आजमाए ये बेहतरीन उपाय

By: Ankur Thu, 05 Mar 2020 4:15:38

दाढ़ी-मूंछ के बाल होने लगे है सफेद, आजमाए ये  बेहतरीन उपाय

वर्तमान समय का खानपान और लाइफस्टाइल कुछ इस तरह की हो चुकी हैं कि शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता हैं। इसके चलते पुरुषों को भी अपनी दाढ़ी-मूंछ के बाल में सफेदी का सामना करना पड़ता हैं जो कि उनके आकर्षण को कम करती हैं और समय से पहले बूढ़ा दिखाती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से दाढ़ी और मूंछो के बाल को काला करने मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

अलसी पाउडर

अलसी पाउडर को खाने से भी आपकी दाढ़ी और मूंछो के बाल काले बने रह सकते हैं। दाढ़ी और मूंछो के बाल काले करने के लिए अलसी का सेवन करना इसलिए फायदेमंद होता है। अलसी पाउडर में प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। जबकि प्रोटीन बालों को काला करने और उनकी ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होता है। इसलिए दाढ़ी और मूंछो के बाल काले करने के लिए एक गिलास दूध में अलसी पाउडर को मिलाकर इसका सेवन करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,beard and mustache care,white hair in beard,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दाढ़ी-मूंछ में सफ़ेद बाल, घरेलू उपाय

आंवला और नारियल तेल

आंवला और नारियल तेल का इस्तेमाल भी दाढ़ी और मूंछो के बाल काला बना सकता है। दाढ़ी और मूंछो के बाल को काला करने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल में आंवला डालकर उबाल लें। इसे तब तक उबालें जब तक नारियल तेल में, आंवला का रस पूरी तरह मिलकर इसे काला न बना दें। अब इसे रोज सुबह अपनी दाढ़ी और मूंछो में मालिश करके आप खुद ही इसके परिणाम देख सकेंगे।

​पुदीने की चाय का करें इस्तेमाल

दाढ़ी और मूंछो के बालों को काला करने के लिए पुदीने की चाय का इस्तेमाल किया जा सकता है। आयुर्वेद में भी बालों को काला करने के लिए पुदीने की चाय पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल पुदीने की पत्ती में ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो बालों के पोर्स को खोलते हैं और उन्हें जरुरी पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं। यही वजन है कि पुदीने की चाय पीना दाढ़ी और मूंछ के बालों को काला करने के लिए लाभदायक माना जाता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,beard and mustache care,white hair in beard,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दाढ़ी-मूंछ में सफ़ेद बाल, घरेलू उपाय

​पपीता, एलोवेरा दिखाएगा असर

पपीता और एलोवेरा का इस्तेमाल करने से भी आपकी दाढ़ी और मूंछो के बाल काले बने रह सकते हैं। पपीता और एलोवेरा में जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह बालों को काला करने में बहुत कारगर होते हैं। पपीता का पेस्ट बनाकर इसमें एक चुटकी हल्दी और एक चमच्च एलोवेरा का जूस मिला लें। अब इसे दाढ़ी और मूंछो के बाल पर लगाकर आधे घंटे बाद धुल लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करें आपको इसका असर दिखने लगेगा।

करी पत्ता और नारियल का तेल

आपने इसका उपयोग केवल बालों के लिए ही सुना होगा, जबकि दाढ़ी और मूंछों के बाल काले करने के लिए भी इसका फायदा होता है। नारियल तेल और करी पत्ता में बालों को काला करने का गुण पाया जाता है। नारियल तेल में करी पत्ता डालें और इसे करीब 10 मिनट तक उबालें। जब करी पत्ता का रंग फीका पड़ जाए तो अब इसे ठंडा होने दें। अब इसे एक शीशी में रख लें और रोज इस तेल को अपनी दाढ़ी और मूंछो में लगाएं। दो हफ्ते में ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com