मेकअप को टिकाए रखेगा प्राइमर, जानें इसे घर पर ही बनाने का तरीका

By: Ankur Mon, 06 July 2020 7:12:46

मेकअप को टिकाए रखेगा प्राइमर, जानें इसे घर पर ही बनाने का तरीका

मेकअप हर महिला की पसंद होती हैं जो उनके रूप को निखारने का काम करता हैं। मेकअप में प्राइमर का भी इस्तेमाल किया जाता हैं जिसकी मदद से गर्मियों के इन दिनों में इसे लंबे समय तक टिकाए रखा जा सकें। बाजार में कई प्राइमर उपलब्ध हैं लेकिन वे महंगे पड़ते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही प्राइमर बनाने का सस्ता तरीका लेकर आए हैं जो बड़े काम का साबित होगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

प्राइमर लगाने के फायदे

- चेहरे पर मेकअप को काफी समय तक टिका रहने में मदद करता है।
- इससे स्किन फटी-फटी नहीं दिखाई देती।
- त्वचा में लूज पाउडर या फाउंडेशन को सोखने में मदद करता है
- इससे मेकअप बिल्कुल ना के बराबर लगाता है।
- चेहरे पर दिखने वाली झुर्रियों, झाइयां और फाइन लाइन्स को छिपाने में भी मदद मिलती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,primer at home,homemade primer ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, प्राइमर बनाने का तरीका, घर पर प्राइमर का तरीका

आवश्यक सामग्री

शुगर पाउडर - 1 टीस्पून
अरारोट पाउडर - 1 टीस्पून
एलोवेरा जेल - 4 टीस्पून

बनाने की विधि

- सबसे पहले बाउल में सभी सामग्री को स्पैचुला की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर लें। ध्यान रखें कि इसमें गांठे ना बनें।
- अब इस मिश्रण को किसी एयरटाइट कंटेनर या डिब्बा में स्टोर करें।
- अब जब भी आप मेकअप करें तो कैमिकल्स युक्त प्राइमर की जगह इस होममेड क्रीम का यूज करें।

ये भी पढ़े :

# बालों को कई फायदे पहुंचाता हैं एवोकाडो ऑयल, जानकर रह जाएंगे हैरान

# फलों का राजा आम बढ़ाएगा आपके चहरे की चमक, आजमाए ये फेसपैक

# चहरे को चमक देगा दूध और ब्रेड से बना यह फेसपैक, जानें इस्तेमाल का तरीका

# इन देसी तरीकों से पाए आईब्रो की ग्रोथ, जानें और आजमाए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com