चहरे का आकर्षण बढ़ाने के लिए जरूरी गर्दन की खूबसूरती, आजमाए ये तरीके

By: Ankur Thu, 16 Jan 2020 5:19:17

चहरे का आकर्षण बढ़ाने के लिए जरूरी गर्दन की खूबसूरती, आजमाए ये तरीके

महिलाएं अपने चहरे पर ध्यान देती हैं और उसकी खूबसूरती को बढ़ाने के हर संभव प्रयास करती हैं। लेकिन कई बार देखा गया हैं कि महिलाएं चहरे के चक्कर में गर्दन को नजरअंदाज कर देती हैं जो कि आपके चहरे का आकर्षण कम करती हैं। जी हां, अगर गर्दन खूबसूरत नहीं होगी तो चहरे का रंग फीका पड़ने लगता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से गर्दन की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मसाज

नेक की मसाज चेहरे की मसाज जितनी ही जरूरी है। इस हिस्से की स्किन बहुत पतली होती है इसलिए मसाज के दौरान प्रेशर और मूवमेंट का खास ध्यान रखना पड़ता है। गर्दन की मसाज के दौरान हैंड मूवमेंट्स नीचे के ऊपर की दिशा में रखें। पहले साइड नेक पार्ट पर और फिर फ्रंट ऐंड बैक पोर्शन पर मसाज करें। ध्यान रहे कि गर्दन को 5 से 10 मिनट से ज्यादा मसाज न करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,neck beauty,home remedies,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, गर्दन की खूबसूरती, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल

ऑइल

नेक को और खूबसूरत बनाने के लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑइल, बादाम का तेल या रोज ऑइल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें स्किन की खोई हुई ब्यूटी को वापस लाने की क्षमता होती है। हथेली पर इन ऑइल की चार से पांच बूंदे लें। इन्हें दोनों हथेलियों पर मलें और फिर हल्के हाथ से मसाज करते हुए गर्दन पर लगाएं। रातभर इसे लगे रहने दें और सुबह नहाने के दौरान इसे क्लीन कर लें।

मास्क

चेहरे के साथ ही गर्दन के लिए भी स्पेशल मास्क तैयार किया जा सकता है वह भी पूरी तरह से नैचरली। एक केले को मैश कर लें और उसमें एक टीस्पून ऑलिव ऑइल मिलाएं। इस पैक को गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर गीले नैपकिन की सहायता से गर्दन को हल्के हाथों से साफ करें। अंडे का पैक भी काफी असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए पहले अंडे के सफेद हिस्से को अलग कर लें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को भी 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें और फिर हल्के गरम पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com