दांतों का पीलापन घटाता हैं आएगी खूबसूरती, इन नुस्खों से बढ़ाए इनकी चमक

By: Ankur Mon, 13 Apr 2020 6:47:27

दांतों का पीलापन घटाता हैं आएगी खूबसूरती, इन नुस्खों से बढ़ाए इनकी चमक

चहरे की सुंदरता की चाहत सभी को होती हैं जिसे पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके दांतों की चमक भी चहरे का आकर्षण बढ़ाने का काम करती हैं। जी हां, दांतों का पीलापन चहरे का निखार छीन लेता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से दांतों का पीलापन घटाकर इनकी चमक से चहरे की सुंदरता को बढ़ाया जाए। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,teeth beauty,glowing teeth ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दांतों की सुंदरता, चमकदार दांत

बेकिंग सोडा

खाने वाले सोडा को बेकिंग सोडा भी कहते हैं। ये अक्सर जनरल स्टोर की दुकानों पर मिल जाता है। एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा को हाइड्रोजन पराक्सॉइड के दो चम्मच में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दांतो पर ब्रश करें। लगातार चार से छह सप्ताह तक ऐसा करने से मोतियों जैसे दांत दिखने लगेंगे। और आपकी प्यारी सी स्माइल को छिपाना नहीं पड़ेगा।

चारकोल

कहते हैं चारकोल से दांतों की गंदगी साफ होने में मदद मिलती है। इसके लिए एक्टिवेटेड चारकोल की कैप्सूल को अपने ब्रश पर खोल कर गिरा लें। अब इससे दांतों पर ब्रश करें। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से दांतों की सफेदी में फर्क नजर आने लगेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,teeth beauty,glowing teeth ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दांतों की सुंदरता, चमकदार दांत

नारियल का तेल

नारियल के तेल का नाम सुनकर आप जरूर चौंक गए होगे लेकिन दांतों में जमा गंदगी को हटाने के लिए ये एक बढ़िया उपाय है। दो चम्मच खाने में इस्तेमाल होने वाले नारियल के तेल को मुंह में दस मिनट के लिए रखें। इसके बाद इसे बाहर निकालकर मुंह को अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से दांतों पर जमी गंदगी की वजह से होने वाले पीलेपन को दूर करने में मदद मिलती है।

एप्पल साइडर विनेगर

दो छोटा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को तीन कप पानी में मिला लें। अब इस मिश्रण से तीस सेकंड तक कुल्ला करें। इसके बाद साधारण तरीके से ब्रश कर लें। लगातार तीन सप्ताह तक ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com