पाना चाहती हैं ऑयली बालों की समस्या से छुटकारा, जानें हेयर वॉश का सही तरीका

By: Ankur Thu, 30 Jan 2020 6:16:24

पाना चाहती हैं ऑयली बालों की समस्या से छुटकारा, जानें हेयर वॉश का सही तरीका

ऑयली हेयर महिलाओं की बड़ी समस्या बनते हैं क्योंकि इनकी वजह से आपके चहरे की रंगत में कानी आती हैं। माना जाता हैं कि 10 में से 5 महिलाएं ऑयली बालों की समस्या से परेशान रहती हैं। इसके लिए महिलाएं हर रोज बालों को धोना पसंद करती हैं जो कि बालों के टूटने का कारण भी बनते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए हेयर वॉश करने के कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी वजह से ऑयली बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,oily hair tips,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालो की देखभाल, ऑयली बालों की समस्या, घरेलू उपाय

बाल धोने का समय

बालों को ऑयली होने से बचाना है तो बाल धोने का समय तय करें। न तो जल्द बाजी में बाल धोएं ताकि ऑयल आपके बालों से निकले ही न और न ही इन्हें ज्यादातेर तक धोते रहें ताकि आपकी स्कैल्प में मौजूद सीबम ही समाप्त हो जाए, और आपके बाल रुखे लगने लगें। हर किसी के बालों का अपना टैक्सचर है, उसी के हिसाब से 1-2 बार एक्सपेरीमेंट करने के बाद आपको पता चल जाएगा, कि आपके बालों को साफ होने में कितना वक्त लगता है।

ओवर कंडीशनिंग

कई बार महिलाएं रुटीन में बालों को कंडीशन करती हैं। मगर हेल्दी बालों को रुटीन में कंडीशनिंग की जरुरी नहीं होती, यदि आप पहले से ही हेल्दी बालों में रुटीन में कंडीशनिंग करेंगी तो बालों को नुकसान पहुंचेगा। कंडीशनिंग की ज्यादा जरुरत केवल डैमेज बालों को होती है। कंडीशनर लगाते वक्त बालों की जड़ में कभी कंडीशन अप्लाई मत करें। जड़ों में कंडीशनर लगाने से बाल टूटते और कमजोर होते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,oily hair tips,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालो की देखभाल, ऑयली बालों की समस्या, घरेलू उपाय

शैंपू

आजकल बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के चलते हफ्ते में एक बार क्लैरीफाइंग शैंपू का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों को अलग शाइन और प्रोटेक्शन मिलेगी। बालों को प्रॉपर शैंपू करने के साथ-साथ बालों में से शैंपू को अच्छे से निकालना भी जरुरी है। हफ्ते में जब भी बाल धोएं तो 5 से 10 मिनट शॉवर के नीचे जरुर खड़े होएं। ऐसा करने से आपको रिलैक्स फील होगा जो बालों को नेचुरल स्ट्रेंथ देने में मदद करेगा।

हेयर प्रोडक्ट

शैंपू या फिर कोई भी और हेयर प्रोडक्ट खरीदते वक्त अपने बालों का टैक्सचर जरुर ध्यान में रखें। हर हेयर प्रोडक्ट हर तरह के बालों के लिए नहीं बना होता। ऐसे में शैंपू या फिर ऑयल खरीदते वक्त उस पर लिखी लिस्ट पर एक बार जरुर नजर डाल लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com