चेहरे पर तुरंत निखार लाएगा स्टीम फेशियल, जानें इसे करने का तरीका

By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 5:54:07

चेहरे पर तुरंत निखार लाएगा स्टीम फेशियल, जानें इसे करने का तरीका

अक्सर देखा जाता हैं कि अचानक कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनता हैं और आप उसके लिए तैयार होना चाहती हैं लेकिन समय की कमी की वजह से प्र्लौर नहीं जा पाती हैं। ऐसे में आपकी ग्लोइंग स्किन को पाने की चाहत अधूरी रह जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर ही स्टीम फेशियल करने का तरीका लेकर आए हैं जिसकी मदद से मिनटों में चहरे पर निखार पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह किया जाए स्टीम फेशियल।

- सबसे पहले चेहरे को अच्छे फेसवॉश का इस्तेमाल कर ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे को तौलिए से पोंछ लें। अब पानी को किसी बर्तन में गर्म करें। एक बात का ख्याल रखें पानी को उतना ही गर्म करें जितना आपकी स्किन सह पाए।

beauty tips,beauty tips in hindi,steam facial,steam facial tips,beautiful face,glowing skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, स्टीम फेशियल, स्टीम फेशियल के तरीके, चहरे की सुंदरता, चहरे पर निखार

- गर्म पानी अपनी स्किन के अनुसार इसेंशियल ऑयल चुनें और उसकी कुछ बूंदें उसमें मिलाएं। अपने सिर को तौलिए से ढक लें, जिससे आपका चेहरा कवर हो जाए और तब स्टीम लेने के लिए अपने चेहरे को गर्म पानी के कटोरे या स्टीमर के ऊपर झुकाए।

- लगभग 10 मिनट तक गहरी सांस लेते हुए आंख बंद कर के स्टीम लें। ऐसा करने से आपके चेहरे के रोमछिद्र खुल जाएंगे। ध्यान रखें बहुत ज्यादा देर तक भी भाप न लें। ज्यादा देर तक भांप लेने से स्किन पर जलन भी हो सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,steam facial,steam facial tips,beautiful face,glowing skin ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, स्टीम फेशियल, स्टीम फेशियल के तरीके, चहरे की सुंदरता, चहरे पर निखार

- अब स्किन पर फेस मास्क लगाएं, जो कि खुले रोमछिद्रों से गंदगी को बाहर खींच निकालने में मदद करेगा। इसके लिए क्ले मास्क सबसे बेहतर है। 15 मिनट तक मास्क को लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

- अब स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करें। टोनर न हो तो आप इसके लिए नींबू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके बाद आखिर में फेस पर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं। भाप लेने से ड्राई ड्राई हो सकती है, इसलिए मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाना जरूरी है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com