ये 2 फेस मास्‍क करेंगे झुलसती गर्मी में आपकी त्वचा की देखभाल

By: Ankur Tue, 26 May 2020 7:08:55

ये 2 फेस मास्‍क करेंगे झुलसती गर्मी में आपकी त्वचा की देखभाल

गर्मियों के इस मौसम में जहाँ तापमान बढ़ता ही जा रहा हैं त्वचा का ख्याल रखना और भी मुश्किल होता जा रहा हैं। खासतौर से ऑयली स्किन वाली महिलाओं को पसीने की वजह से पिंपल्‍स का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फेस मास्‍क लेकर आए हैं जो इस झुलसती गर्मी में आपकी त्वचा की अच्छे से देखभाल करेंगे और त्वचा से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करते हुए ठंडक दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन फेस मास्‍क के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,summer face pack,oily skincare tips,homemade face pack ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, गर्मियों के फेसपैक, ऑयली स्किन की देखभाल, घरेलू फेसपैक

​मुल्‍तानी मिट्टी का फेस पैक

इस फेस पैक को लगाने से स्‍किन के ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और त्वचा पर चमक बढ़ती है। फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाएं। एक चिकना पेस्‍ट बनाएं और चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में सादे पानी से धो लें। आप इसे सप्ताह में दो या तीन बार लगा सकती हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,summer face pack,oily skincare tips,homemade face pack ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, गर्मियों के फेसपैक, ऑयली स्किन की देखभाल, घरेलू फेसपैक

हल्दी फेस पैक

हल्दी ऑयली स्‍किन को संतुलित करने के अलावा इसमें तुरंत चमक पैदा कर सकती है। इस पैक को बनाने के लिए कटोरी में थोड़ी हल्दी लें। इसे लगभग एक चम्मच शहद, खीरे के रस और 3 चम्मच चावल के आटे के साथ मिलाएं। फिर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह एक ऐसा मास्क है जिसे पूरे शरीर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ रदें और फिर सादे पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com