इस तरीके से एक ही बार में दूर होगी पैरों की टैनिंग, जानें और आजमाए

By: Ankur Tue, 16 June 2020 7:38:09

इस तरीके से एक ही बार में दूर होगी पैरों की टैनिंग, जानें और आजमाए

अक्सर देखा जाता हैं कि गर्मी के दिनों में पसीने और धूप की वजह से पैरों में सैंडिल या स्लीपर पहनने पर निशान पड़ने लग जाते हैं जो कि पैरों की खूबसूरती को कम करते हैं। इसलिए महिलाएं पार्लर में महंगा खर्चा करी हैं और उनकी सफाई करवाती हैं।जबकि घर पर ही बड़ी आसानी से इस टैनिंग को दूर किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं किस तरह घर पर ही पैरों की टैनिंग को दूर किया जा सकता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,manicure pedicure,skin tanning ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, स्किन टैनिंग, मेनीक्योर पैडीक्योर

मैनीक्योर-पेडीक्योर का तरीका

1. सबसे पहले गर्म पानी में सारी सामग्री को मिक्स करें।|
2. अब इसमें पैर व हाथ डुबोकर अच्छी तरह मसाज करते हुए सफाई करें। फिर इसमें हाथ-पैर 10 मिनट तक डुबोकर रखें।
3. बाउल में आधा चम्मच नमक व बेकिंग सोडा मिक्स करें। फिर कटे नींबू पर ये मिश्रण लगाकर हाथों-पैरों की मसाज करें।
4. फिर प्यूमिक स्टोन (pumice stone) से एड़ियों की सफाई करें। इसके बाद ताजे पानी से हाथ-पैर धो लें।

होममेड पैक लगाएं

1. बाउल में कॉफी पाउडर, दूध व दही मिक्स करके पैरों पर लगाएं। आप चाहें तो इसमें सिर्फ पानी भी मिक्स कर सकते हैं।
2. पैक लगाने के बाद नींबू के छिलके से हाथ-पैर की मसाज करें।
3. कम से कम 10 मिनट बाद यह पैक लगाने के बाद ताजे पानी से धो लें। फिर हाथों-पैरों पर माइश्चराइजर या क्रीम अप्लाई करें, ताकि स्किन ड्राई ना हो।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com