सताने लगा हैं गंजेपन का डर, घर पर बने ये 4 हेयर मास्क बनेंगे सहारा

By: Ankur Fri, 14 Feb 2020 6:22:58

सताने लगा हैं गंजेपन का डर, घर पर बने ये 4 हेयर मास्क बनेंगे सहारा

अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष अपने गिरते बालों को लेकर परेशान रहते हैं जो कि होना लाजमी भी हैं आखिर बालों से उनका आकर्षण बढ़ता है। इस परेशानी से उबरने के लिए पुरुष बाजार में उपस्थित कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जो कि उतना असर नहीं डालते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए घर पर बने कुछ हेयर मास्क की जानकारी लेकर आए हैं जो आपका सहारा बनेंगे और गंजेपन का डर दूर करें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,hair fall remedies,hair masks,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, हेयर फॉल कि समस्या, हेयर मास्क, बालों की देखभाल, गंजेपन की समस्या

अंडे का हेयर मास्क

अंडे का मास्क भी हेयरफॉल को रोकने में मदद करता है। घर पर हेयर मास्क बनाने के लिए उसके सफेद हिस्से को अलग कर लें और उसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑइल मिला लें। अब इससे बालों की जड़ों की अच्छी तरह से चंपी करें और 2 घंटे तक रहने दें। इसके बाद अच्छी तरह शैंपू कर लें।

केले और शहद का हेयर मास्क

केला न सिर्फ पेट के लिए अच्छा है, बल्कि इसे बालों के लिए भी एक अच्छा हेयर मास्क माना जाता है। पके केले पीसकर उसमें नींबू, शहद और थोड़ा सा ऑलिव ऑइल मिला लें और फिर इसका पेस्ट बनाकर बालों में अच्छी तरह से लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,hair fall remedies,hair masks,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, हेयर फॉल कि समस्या, हेयर मास्क, बालों की देखभाल, गंजेपन की समस्या

दही और नींबू का हेयर मास्क

बालों के लिए दही और हेयर का मास्क काफी मदद करता है। इसके लिए 3-4 चम्मच दही में 1 या 2 नींबुओं का रस मिलाएं और फिर उसे अच्छी तरह से मिक्स कर बालों की जड़ों में लगाएं। हफ्ते में कम से कम 2 दिन ऐसा करें और फिर 2-3 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। बाद में हल्के गुनगुने पानी से सिर धो लें और थोड़ी देर बाद माइल्ड शैंपू कर लें।

शहद का हेयर मास्क

बालों को मजबूत और कोमल बनाने में शहद भी काफी लाभदायक है। इसके लिए शहद को बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं और एक पॉलिथीन से बालों को कवर कर कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सिर धोने के बाद सिर में अच्छी तरह से नींबू का रस लगाएं और शैंपू कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com