बिना पार्लर घर पर ही मिलेगा निखार, आजमाए यह फुल बॉडी पैक

By: Ankur Sat, 04 Apr 2020 5:51:10

बिना पार्लर घर पर ही मिलेगा निखार, आजमाए यह फुल बॉडी पैक

वर्तमान में देश में लॉकडाउन चल रहा हैं जिसके चलते केवल आवश्यक सेवाएँ ही शुरू हैं। हांलाकि महिलाओं के लिए पार्लर बंद होना भी एक बड़ी समस्या बन जाता हैं। क्योंक हर महिला की चाहत होती हैं कि अपना रूप समय-समय पर संवारा जाए और इसकी देखभाल की जाए। ऐसे में पार्लर बंद होने पर आप घर पर ही फुल बॉडी पैक की मदद से त्वचा पर निखार पा सकते हैं। इस पैक में यूज होने वाले नींबू या संतरे में स्किन टाइटनिंग व ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो रंगत निखारने में मदद करते हैं। वहीं ऑयल से स्किन में नमी बनी रहती है। तो आइये जानते हैं इस फुल बॉडी पैक के बारे में।

आवश्यक सामग्री

ग्लिसरीन - 1 छोटा चम्मच
बादाम तेल - 5-6 बूंदें
नींबू - 5-6 बूदें

beauty tips,beauty tips in hindi,glowing skin,skin care tips,home remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, दमकती त्वचा, घरेलू उपाय, त्वचा की देखभाल, खूबसूरत त्वचा

बनाने का तरीका

सबसे पहले बाउल में सारी सामग्री मिक्स कर लें। कोकोनट वर्जिन या ऑलिव ऑयल यू करें। अगर आपको ये भी सूट नहीं करते तो आप गाय के देसी घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर नींबू सूट नहीं करता तो आप संतरे का रस ले सकते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

सबसे पहले आप मेकअप को गुलाबजल से अच्छी तरह साफ कर लें। अगर मेकअप नहीं भी किया हुआ तो भी एक बार फेस क्लीनिंग कर लें। अब इससे हल्के हाथों से 5 मिनट तक पूरे चेहरे पर मसाज करें। सुबह उठकर हल्के गुनगुने पानी से मुंह धो लें। आप इस पैक को सिर्फ चेहरे ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी पर लगा सकते हैं। वहीं, यह पैक कोहनी, पैर व गर्दन के कालेपन से भी छुटकारा दिलाएगा।

कब करें इस्तेमाल

इस पैक का इस्तेमाल रात के समय करें और ओवरनाइट के छोड़ दें। लगातार 5 दिन इस्तेमाल करने के बाद ही आपको फर्क देखने को मिल जाएगा। अगर आप इसे नाइट में नहीं कर सकते तो दिन में यह पैक लगाएं। दिन में यूज करते समय आप इसे कम से कम 3-4 घंटे के लिए लगाकर रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com