बेदाग व जवां त्वचा के लिए आजमाए ये फेसपैक, स्किन के अनुसार करें चुनाव

By: Ankur Mon, 26 Oct 2020 2:17:32

बेदाग व जवां त्वचा के लिए आजमाए ये फेसपैक, स्किन के अनुसार करें चुनाव

त्वचा की खूबसूरती सभी को पसंद होती हैं जिसे पाने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं। चेहरे की रंगत को निखारने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं लेकिन इनके साइड इफ़ेक्ट भी कई हो सकते हैं। ऐसे में आप त्वचा के अनुसार घर के नुस्खों को आजमाए तो बेहतरीन रहता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्किन के अनुसार चुने जाने वाले कुछ ऐसे फेसपैक लेकर आए हैं जो बेहद असरदार रहेंगे और आपको बेदाग व जवां त्वचा दिलाएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,glowing skin tips,fruit peel facepack,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा, त्वचा में निखार

ग्लोइंग स्किन फेसपैक

अनार के छिलकों से तैयार फेसपैक लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां व डार्क सर्कल दूर होते हैं। त्वचा गहराई से पोषित हो डेड स्किन साफ होने के साथ नई त्वचा आने में मदद मिलती है। साथ ही स्किन का पीएच लेवल बैलेंस हो गुलाबी निखार आने में मदद मिलती है। इसका फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच अनार के छिलकों का पाउडर और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे 15 मिनट चेहरे पर लगाकर ताजे पानी से धोएं।

ड्राई स्किन फेसपैक

इसका फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सुखाएं। फिर उन छिलकों को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें। अब एक कटोरी में 1 चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर, 1 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दही मिलाएं। तैयार पेस्ट को स्क्रब की तरह लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से चेहरा धोएं। यह त्वचा पर क्लींजिग की तरह काम करता है। ऐसे में दाग-धब्बे, झुर्रियां दूर होने के साथ स्किन इंफैक्शन से बचाव रहेगा। साथ ही ड्राई स्किन की परेशानी दूर हो चेहरा नेचुरली ग्लोइंग करेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,glowing skin tips,fruit peel facepack,skincare tips,beautiful face ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, त्वचा की सुंदरता, खूबसूरत चेहरा, त्वचा में निखार

एंटी-एजिंग फेसपैक

सेब खाने में बेस्ट होने के साथ उसके छिलके भी बेहद फायदेमंद होते हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- एजिंग गुणों से भरपूर सेब के छिलके स्किन को गहराई से साफ कर सुंदर, ग्लोइंग और बेदाग निखार जगाने में मदद करते हैं। इसका फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले सेब के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर तैयार करें। फिर 1 चम्मच सेब के छिलकों का पाउडर, 1 चम्मच ओट्स पाउडर और जरूरतानुसार दही मिक्स करें। तैयार फेसपैक को हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे व गर्दन पर 15- 20 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे ताजे पानी से धोएं। इससे स्किन गहराई से पोषित हो ग्लोइंग, मुलायम व बेदाग नजर आएगी।

सनटैन रिमूवर फेसपैक

टैनिंग को दूर करने के लिए पपीते के छिलकों से तैयार फेसपैक लगाना फायदेमंद होगा। यह त्वचा को गहराई से साफ कर स्किन रिपेयर करने का काम करता है। ऐसे में सनटैन की समस्या दूर हो चेहरा की रंगत निखरती है। इसका फेसपैक बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच पपीते के छिलकों का पाउडर, आवश्यकतानुसार नींबू का रस मिलाएं। तैयार मिश्रण को टैनिंग वाली जगह पर 15 मिनट तक लगाएं। बाद में इसे ताजे पानी से साफ कर लें।

ये भी पढ़े :

# फलों के छिलकों से मिलेगी गोरी और दमकती त्वचा, जानें इस्तेमाल का तरीका

# आईलाइनर लगाते समय रखें इन चीजों का ध्यान, आंखों को मिलेगा आकर्षक लुक

# इन 5 तरीकों से लगाए पता कहीं आपकी स्किन सेंसेटिव तो नहीं!

# भूलकर भी न करें ब्लीच से जुड़ी ये गलतियां, निखार की जगह स्किन को होगा नुकसान

# खूबसूरत बालों की चाहत में शैंपू का महत्वपूर्ण योगदान, जानें इसके चुनाव और इस्तेमाल का तरीका

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com